Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख पार, 2 लाख से ज्यादा की मौत, न्यूजीलैंड ने वायरस के खिलाफ जंग जीती

Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख पार, 2 लाख से ज्यादा की मौत, न्यूजीलैंड ने वायरस के खिलाफ जंग जीती

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-27 06:58 GMT

 डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। इस वायरस की गिरफ्त में आने वालों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है और संक्रमण से 2 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच एक अच्छी खबर न्यूजीलैंड से आई है। यहां न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कहना है कि न्यूजीलैंड में कोई ऐसा मामला नहीं है, जिसकी अब तक जांच नहीं हुई हो और देश ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि दश के जिन इलाकों में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, वहां मस्जिदें खोलने पर विचार किया जा रहा है। यहां लॉकडाउन पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दिया जाएगा। यहां अब तक 5710 लोगों की जान जा चुकी है।

https://www.worldometers.info/coronavirus/ वेबसाइट के अनुसार सोमवार दोपहर 2 बजे तक विश्वभर में 30,03,352 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 207,094 लोग संक्रमण से मारे जा चुके हैं और 882,567 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। वहीं 19,13,691 लोग अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इनमें से 57,634 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में संक्रमण के मामले 27 हजार के पार पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 872 हो गई है।

World Updates:

वुहान ने अंतिम मरीज को अस्पलात से छुट्टी दी
चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस संक्रमण भले ही दुनियाभर में कहर बरपा रहा है लेकिन वुहान के अस्पताल ने कोरोना वायरस संक्रमित अंतिम मरीज को छुट्टी दे दी है और अब वहां के किसी भी अस्पताल में संक्रमण का कोई मामला नहीं है। तीन माह से भी ज्यादा समय में यह पहली बार है जब वुहान में संक्रमण का कोई मामला नहीं है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि रविवार को हुई है। इनमें से चीन के दो नागरिक विदेश से लौटे हैं और एक व्यक्ति स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुआ है। आयोग ने बताया कि चीन में संक्रमण से 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन रविवार को मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। रविवार तक देश में संक्रमण के 82,830 मामले थे। इनमें से 77,474 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं वहीं 723 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

क्यूबा के डॉक्टरों की टीम पहुंची दक्षिण अफ्रीका
क्यूबा की 200 से ज्यादा डॉक्टरों की एक टीम कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची है। ये उन 1200 हेल्थ वर्कर्स में हैं जो क्यूबा ने 22 देशों में मदद के तौर पर भेजे है। यहां अब तक 1,369 लोग संक्रमित हुए हैं और 54 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

न्यूजीलैंड ने वायरस के खिलाफ जंग जीती
न्यूजीलैंड राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में छूट देने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा है कि देश ‘अपने लक्ष्य को प्राप्त’ कर चुका है। उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब कतई नहीं है कि अब कोई संक्रमण का मामला नहीं है। बल्कि, इसका मतलब यह है कि हम जानते हैं कि मामले कहां से आ रहे हैं। सोमवार को एक नया मामला सामने आया है और एक मौत हुई है। न्यूजीलैंड में अब तक 80 फीसदी ठीक हो चुके हैं। न्यूजीलैंड में अब तक 1,469 सक्रमित हो चुके हैं और 19 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

रमजान में पाकिस्तान की बढ़ी चिंता
मस्जिदें खोलने और सामूहिक नमाज की मांग मानने के एक हफ्ते बाद अब पाकिस्तान ने लोगों चेताया है कि रमजान के महीने में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है। पाकिस्तान की सरकार ने पहले रमजान के महीने में मस्जिद बंद रखने और सामूहिक नमाज पर रोक लगा थी, लेकिन इस्लामिक धड़ों की मांगों के सामने सरकार को झुकना पड़ा था। पाकिस्तान के हेल्थकेयर सिस्टम की हालत भी बहुत बुरी है ऐसे में स्थिति अनियंत्रित होने की आशंका है। यह चेतावनी प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों के विशेष सचिव डॉ जाफर मिर्जा ने दी है। यहां अब तक 13,328 लोग संक्रमित हुए हैं और 281 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

लेबनान में अर्थव्यवस्था को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक लॉकडाउन और कर्फ्यू के बावजूद लेबनान में रविवार को खराब होती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करके अपना विरोध जताया। लेबनान की समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने तत्काल हाईवे खाली करवाया जहां प्रदर्शनकारी टायर जलाकर सड़क जाम कर रखे थे। लॉकडाउन और कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने कई बार हाल में प्रदर्शन किए हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने कार के काफिले के साथ भी प्रदर्शन किया था। लेबनान में अब तक 707 सक्रमित हो चुके हैं और 24 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

अमेरीका के कई राज्यों में खत्म होने जा रहा लॉकडाउन 
अर्थव्यवस्था की बुरी होती हालत को देखते हुए अमरीकी राज्य कोलोराडो, मिसिसिपी, मिनासोटा और टेनेसी अपने यहां लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म करने जा रहे हैं। वहीं एंड्रुय कूमो ने कहा है कि जल्दी ही न्यूयॉर्क के कई हिस्से ‘कुछ एहतियात के साथ’ खुलने की स्थिति में हो सकते हैं। यहां शनिवार की तुलना में रविवार को कम लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 9,87,322 लोग संक्रमित हुए हैं और 55,415 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

इटली में पीएम ने लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की
इटली के प्रधानमंत्री जूजेप्पे कॉन्टे ने टीवी पर दिए गए संबोधन में कहा है कि अगर आप इटली से प्यार करते हैं तो आपस में दूरी बरकरार रखिए। उन्होंने कहा कि चार मई से लॉकडाउन की पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दी जाएगी। इटली में अब तक 1,97,675 सक्रमित हो चुके हैं और 26,644 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दफ्तर लौटने के लिए तैयार
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन रविवार की शाम कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने के बाद पहली बार डाउनिंग स्ट्रीट आए। अब वो फिर से सरकार की कमान संभालने जा रहे हैं। यहां अब तक 1,52,840 लोग संक्रमित हुए हैं और 20,732 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

मिस्र ने आईएमएफ से बेलआउट पैकेज की मांग की
मिस्र ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मदद मांगी है। एविएशन और टूरिजम मिस्र में पूरी तरह से बंद होने की वजह से देश में कइयों के सामने रोजमर्रा के खर्च की समस्या खड़ी हो गई है। मिस्र में अब तक 4,534 सक्रमित हो चुके हैं और 317 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

रूस में ‘कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो सकती है’
अगर लोग छुट्टियों के दौरान लॉकडाउन के नियमों का सख़्ती से पालन नहीं करते हैं तो रूस में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखा जा सकता है। रूसी सरकार के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने यह बात कही है। अभी रूस में संक्रमण के कुल 80 हजार मामले हैं। यहां अब तक 80,949 लोग संक्रमित हुए हैं और 747 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

फ्रांस में हर रोज मरने वालों की संख्या में कमी
अधिकारियों ने बताया है कि कोरोना से फ्रांस में रविवार को 242 लोगों की मौत हुई है जो कि पिछले दिन हुई 369 मौतों से काफी कम है। फ्रांस में अब तक 22,856 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने कहा है कि वो मंगलवार को संसद में लॉकडाउन से निकलने के लिए एक राष्ट्रीय एग्जिट योजना पेश करेंगे जिस पर बहस और वोटिंग के बाद फैसला लिया जाएगा। फ्रांस में अब तक 1,62,100 संक्रमित हो चुके हैं और 22,856 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

जर्मनी में वर्क फ्रॉम होम पर बन सकता है कानून 
जर्मनी के श्रम मंत्री हेबर्टस हील ऐसे कानूनी मसौदे पर काम कर रहे हैं जो घर से काम करने का अधिकार देता है। उन्होंने बताया कि यह इस संकट की घड़ी के खत्म होने और सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं रहने पर भी लागू होगा। यहां अब तक 1,57,770 लोग संक्रमित हुए हैं और 5,976 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया
याकोव लीजमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके ऊपर कोरोना वायरस के संकट से ठीक से नहीं निपटने के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने अपने शुरुआती फैसले में अति-रूढ़ीवादी समुदाय को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों से अलग रखा था। इजराइल में अब तक 15,443 संक्रमित हो चुके हैं और 201 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

Tags:    

Similar News