कोलंबिया की उपराष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित

कोलंबिया की उपराष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-24 09:00 GMT
कोलंबिया की उपराष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित
हाईलाइट
  • कोलंबिया की उपराष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित

बोगोटा, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलंबिया की उपराष्ट्रपति मार्टा लूसिया रामिरेज ने पुष्टि की है कि वह कोरोनवायरस से संक्रमित हो गई हैं और 15 दिनों के लिए अपने घर में आइसोलेशन में रहेंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रामिरेज ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, कल मैंने कोविड-19 जांच कराई क्योंकि मैंने मैनिजालेस में होने वाले गवर्नर्स समिट में शामिल होने की योजना बनाई थी। मैं कोलंबियाई लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा, भगवान का शुक्र है कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा है और मैं इस समय आइसोलेशन में रहकर नियमों का अनुपालन कर रही हूं।

उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, उपराष्ट्रपति जिन लोगों के संपर्क में आई थी उनका पता लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कोलंबिया के स्वास्थ्य और सामाजिक संरक्षण मंत्रालय के मुताबिक, देश में 29,636 मौतों के साथ कोरोना के 990,270 मामले सामने आ चुके हैं।

वीएवी

Tags:    

Similar News