पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बम धमाका, 2 लोगों की मौत 17 जख्मी
पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बम धमाका, 2 लोगों की मौत 17 जख्मी
- आंतकी हाफिज सईद के घर के पास हुआ धमाका
- धमाके में 2 लोगों की मौत 15 जख्मी
- पाकिस्तान के लाहौर शहर में बम धमाका
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके में एक घर में धमाका हुआ। जियो न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए। खास बात है कि यह वही इलाका है, जहां कुख्यात आतंकी हाफिज सईद रहता था। रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस और बम निरोधक दल घटना स्थल पर पहुंच गया है।
इसी इलाके में हाफिज का घर है, अभी एजेंसियां इस बात की पुष्टी नहीं कर रही हैं कि धमाका हाफिज के घर को ही निशाना बनाकर किया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाफिज सईद इन दिनों जेल में बंद है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था, आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं, एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। बचाव अधिकारियों का कहना है कि 17 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें निजी कारों और ऑटो-रिक्शा के जरिए जिन्ना अस्पताल में भेजा गया है।
#UPDATE | At least two people were killed and 17 others were injured in a blast outside a house in Lahore’s Johar town, reports Pakistan"s ARY News
— ANI (@ANI) June 23, 2021
Blast in Lahore near Hafiz saeed residence pic।twitter।com/LfBswYUTAV
— Aun Jafri (@AunJafri1) June 23, 2021