अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव पर वोटिंग आज

अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव पर वोटिंग आज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-18 03:03 GMT
अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव पर वोटिंग आज

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के दो आर्टिकल पर आज (बुधवार) प्रतिनिधि सभा में वोटिंग की जाएगी। इस बात की जानकारी मंगलवार को सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता स्टेनी होयर ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं पर ट्रंप के खिलाफ आरोपों पर मतदान करने के लिए किसी भी तरह का दवाब नहीं डाला गया है। बता दें कि सदन में रिपब्लिकन पार्टी के पास 100 में से 53 सीटें हैं और राष्ट्रपति ट्रंप को कार्यालय से निकालने के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी।

 

 

राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के खिलाफ जांच शुरू कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला। इसके चलते उन्होंने अपने पद और अपने कार्यालय की शक्तियों का दुरूपयोग किया। हालांकि इस बात को राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरी तरह से गलत बताकर खारिज कर दिया है। आज प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव पर वोटिंग होने के बाद उन्हें उनके पद से हटाने का मामला चलाने के लिए इसे सीनेट भेज दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News