बगदादी के खिलाफ अमेरिका का एक्शन, ट्रंप ने कहा- कुछ बड़ा हुआ है

बगदादी के खिलाफ अमेरिका का एक्शन, ट्रंप ने कहा- कुछ बड़ा हुआ है

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-27 05:12 GMT
बगदादी के खिलाफ अमेरिका का एक्शन, ट्रंप ने कहा- कुछ बड़ा हुआ है

डिजिटल डेस्क,वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी अबु बकर अल बगदादी पर अमेरिका ने एक बड़ा एक्शन लिया है। कहा जा रहा है कि सीरिया में बगदादी को निशाना बनाया गया है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसकी जानकारी दी है। जल्द ही वो ऐलान कर सकते हैं। 

ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा है कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है। राष्ट्रपति का यह ट्वीट बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस संबंध में ट्रंप बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

 

अमेरिका मीडिया के अनुसार, शानिवार को उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस के प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी को निशाना बनाया है। अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने कहा, बगदादी को सीआईए की सहायता से खोजा गया था। जिसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। 

बता दें कि बगदादी के मारे जाने की खबर कई बार सामने आई चुकी है। इन खबरों को आईएसआईएस हमेशा खारिज करता है। इस वर्ष अप्रैल में बगदादी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें बगदादी ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। 

Tags:    

Similar News