फ्रांस में आया भयंकर तूफान, कट गई 25 हजार घरों की बिजली
तूफान का कहर फ्रांस में आया भयंकर तूफान, कट गई 25 हजार घरों की बिजली
डिजिटल डेस्क, पेरिस। उत्तरी फ्रांस में बीते 24 घंटे से अधिक समय तक आए एक हिंसक तूफान ने नुकसान पहुंचाया और लगभग 250,000 घरों की बिजली गुल हो गई। इसकी जानकारी देश की सार्वजनिक बिजली वितरण प्रणाली एनेडिस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस ब्लू रेडियो के अनुसार, औरोर तूफान से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में ब्रिटनी, नॉरमैंडी और पेरिस शामिल हैं।
नॉरमैंडी में, पटरियों पर पेड़ गिरने के कारण सभी रेल यातायात बाधित हो गया। पूर्व में, स्ट्रासबर्ग और मेट्ज के बीच और स्ट्रासबर्ग और नैन्सी के बीच ट्रेन यातायात बाधित हो गई है। पेरिस क्षेत्र (इले-डी-फ्रांस) में, लाइन ए, बी, सी और डी सहित क्षेत्रीय एक्सप्रेस नेटवर्क (आरईआर) का संचलन धीमा या बाधित होता है।
सड़कों और रेलवे को हुए नुकसान के कारण, पूरे फ्रांस में लगभग 783 किमी के ट्रैफिक जाम का अनुमान लगाया गया। मेटियो फ्रांस ने पूरे देश में ऑरेंज विजिलेंस अलर्ट हटा लिया है, लेकिन पूर्वी फ्रांस में तकरीबन 15 विभागों में अभी भी येलो अलर्ट जारी हैं।
(आईएएनएस)