भारत-कनाडा विवाद: खालिस्तान मामले पर भारत सख्त, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा से मांगे सबूत
- भारत-कनाडा विवाद में नया मोड़
- आतंकी निज्जर की हत्या पर भारत ने ट्रूडो से मांगा सबूत
डिजिटल डेस्क, ओटावा। भारत-कनाडा विवाद में एक नया मोड़ आया है। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से उन आरोपों पर जवाब मांगा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाई है। अब इसी मामले में भारतीय उच्चायुक्त के संजय सिंह ने जवाब मांगा है और कहा है कि इन आरोपों पर पीएम को सबूत देना चाहिए।
संजय सिंह ने ये बात द ग्लोबल एंड मेल को दिए गए इंटरव्यू में कही है। उन्होंने कहा, "निज्जर की हत्या की जांच के मामले में हमें अब तक कोई विशिष्ट या प्रासंगिक जानकारी नहीं मिली है।" कनाडाई पीएम से सख्त लहजे सवाल पूछा ,"सबूत कहां है? जांच का निष्कर्ष कहां है? मैं एक कदम आगे बढ़कर कहूंगा कि अब जांच पहले ही दागदार हो चुकी है क्योंकि सरकार में उच्च पद पर बैठे शख्स की तरह से निर्देश आया है कि इसके पीछे भारत या भारतीय एजेंट हैं।"
भारतीय उच्चायुक्त को मिल रही धमकी
इसके अलावा संजय सिंह ने इंटरव्यू में ये भी कहा है कि, उन्हें धमकियां भी मिल रही है। जिसकी वजह से आरसीएमपी सुरक्षा लेनी पड़ी है। जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा में भारतवासियों के खिलाफ हमेशा से साजिश होती रही है। इन दिनों भारतीय नागरिकों को खालिस्तान की ओर से काफी टारगेट किया जा रहा है। हाल ही में भारतीय नागरिक और मंदिरों पर हमले हुए थे। जिसको लेकर भारत सरकार ने कनाडा के सामने ये मामला उठाया था। लेकिन अभी तक कनाडा की ओर से किसी प्रकार की कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
भारत का एक्शन
बीते महीने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा था कि, खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंट थे। ट्रूडो के इस बयान पर भारत की ओर से विरोध जताया गया और कहा गया था कि, ट्रूडो ने जो कनाडाई सदन में भारत पर आरोप लगाए हैं वो सत्य से कोसों दूर है इसमें किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है। भारत-कनाडा विवाद के बीच भारत ने देश में स्थित कनाडाई राजनयिकों की संख्या कम कर दी थी साथ ही वीजा भी रद्द कर दिया था।