IND vs BAN T-20I: मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 86 रनों से बांग्लादेश को दी मात
रिंकु ने लगाया अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज रिंकु सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 26 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
भारत का स्कोर 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 15 ओवर हो चुके हैं। इसमें टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस दौरान नितिश रेड्डी ने आक्रामक रूप में बल्लेबाजी की और 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत को लगा पहला झटका
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शानदार लय में दिख रहे नितिश रेड्डी 34 गेंदों में 74 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
नितिश ने लगाया सीरीज का पहला अर्धशतक
नितिश रेड्डी ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया है।
नितिश ने पूरे किए 50 रन
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नितिश रेड्डी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 27 गेंदों में 50 रन पूरे किए।
नितिश-रिंकु की जोड़ी ने मचाया धमाल, 10 ओवरों में टीम ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा
दिल्ली में हो रहे मुकाबले में नितिश-रिंकु की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है। शुरुआती तीन विकेट गिर जाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में पारी को संभालते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक ले जा रहे हैं। इसी के साथ टीम इंडिया 10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 100 रनों के पार पहुंचा।
फ्री हिट में नितिश ने जड़ा छक्का
मुकाबले में 9वें ओवर की चौथी गेंद को अंपायर ने नो बॉल घोषित की। जिसके बाद नितिश को फ्री हिट का मौका मिला जिसपे उन्होंने जोरदार छक्का जड़ दिया।
पॉवर-प्ले के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन
मुकाबले में पॉवर-प्ले खत्म हो चुका है। भारत ने पहले ओवर में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद पॉवर-प्ले के दौरान भारत को तीन झटके लगे। इसी साथ पॉवर-प्ले के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन है।
भारत को लगा बड़ झटका
सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को लगातार झटके लगते जा रहे हैं। पहले दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए।
कप्तान सूर्यकुमार की हुई एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे।