IND vs BAN T-20I: मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 86 रनों से बांग्लादेश को दी मात
बांग्लादेश को मिली दूसरी सफलता
मुकाबले के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को तनजिम हसन साकिब ने बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया।
दूसरे ओवर में भारत को लगा पहला झटका
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे संजू सैमसन तस्किन अहमद की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाए थे।
मुकाबले में भारत को मिली अच्छी शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने पहले ओवर में तुफानी अंदाज मे जड़े 2 चौके। वहीं अभीषेक शर्मा ने भी एक चौका लगाया। इसी के साथ पहले ओवर में भारतीय टीम ने कुल 15 रन बना लिए।
मुकाबले की हुई शुरुआत
भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा।
बांग्लादेश ने जीता टॉस
भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
परवेज़ हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (डब्ल्यू), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (सी), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव