IND vs BAN T-20I: मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 86 रनों से बांग्लादेश को दी मात
क्रीज पर आए कप्तान शांतो
परवेज हुसैन के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान शांतो ने टीम को जीत की ओर ले जाने का बेड़ा अपने कंधों पर ले लिया है और क्रीज पर उतर गए हैं।
भारत को मिली पहली सफलता
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर परवेज इमोन को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
दूसरी पारी की हुई शुरुआत
भारत-बांग्लादेश टी-20 मुकाबले में दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। टीम की ओर से इमोन-लिटन की जोड़ी ने की पारी की शुरुआत। पहले ओवर में इमोन ने तीन चौके लगाए। इसी के साथ पहले ओवर में बांग्लादेश ने 14 रन बना लिए।
बांग्लादेश के सामने 222 रनों का टारगेट
भारत-बांग्लादेश बीच हो रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसी के साथ मेहमान टीम के सामने 222 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया है।
आखिरी ओवर में अर्शदीप लौटे पवेलियन
बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में हो रहे मुकाबले में भारत को एक और झटका लग गया है। वरुण के बाद अर्शदीप भी लौटे पवेलियन।
बांग्लादेश की झोली में एक और विकेट
बांग्लादेश की झोली में एक और विकेट आ गया है। हार्दिक के बाद वरुण चक्रवर्ती बिना रन बनाए पवेलियन की ओर रवाना हुए।
भारत को एक और झटका
रियान पराग के आउट होने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी लौटे पवेलियन। उन्होंने 19 गेंदों में 32 रन बनाए।
बांग्लादेश को मिली छठी सफलता
भारत-बांग्लादेश मुकाबले में 19 वें ओवर में रियान पराग पवेलियन लौटे।
टीम इंडिया ने बनाए 200 रन
दिल्ली में हो रहे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के आक्रमक अंदाज में बैटिंग के बदौलत टीम इंडिया ने मैच में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
शतक लगा रिंकु लौटे पवेलियन
भारतीय बल्लेबाज रिंकु सिंह ने मुकाबले में शानदार खेल को अंजाम दे पवेलियन की ओर रवाना हुए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह 29 गेंदों में 53 रन बना आउट हो गए।