IND vs BAN T-20I: मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 86 रनों से बांग्लादेश को दी मात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 13:06 GMT
Live Updates - Page 2
2024-10-09 15:34 GMT

क्रीज पर आए कप्तान शांतो

परवेज हुसैन के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान शांतो ने टीम को जीत की ओर ले जाने का बेड़ा अपने कंधों पर ले लिया है और क्रीज पर उतर गए हैं।

2024-10-09 15:31 GMT

भारत को मिली पहली सफलता

भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर परवेज इमोन को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई।

2024-10-09 15:24 GMT

दूसरी पारी की हुई शुरुआत

भारत-बांग्लादेश टी-20 मुकाबले में दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। टीम की ओर से इमोन-लिटन की जोड़ी ने की पारी की शुरुआत। पहले ओवर में इमोन ने तीन चौके लगाए। इसी के साथ पहले ओवर में बांग्लादेश ने 14 रन बना लिए।

2024-10-09 15:09 GMT

बांग्लादेश के सामने 222 रनों का टारगेट

भारत-बांग्लादेश बीच हो रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसी के साथ मेहमान टीम के सामने 222 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया है।

2024-10-09 15:07 GMT

आखिरी ओवर में अर्शदीप लौटे पवेलियन

बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में हो रहे मुकाबले में भारत को एक और झटका लग गया है। वरुण के बाद अर्शदीप भी लौटे पवेलियन।

2024-10-09 15:05 GMT

बांग्लादेश की झोली में एक और विकेट

बांग्लादेश की झोली में एक और विकेट आ गया है। हार्दिक के बाद वरुण चक्रवर्ती बिना रन बनाए पवेलियन की ओर रवाना हुए।

2024-10-09 15:03 GMT

भारत को एक और झटका

रियान पराग के आउट होने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी लौटे पवेलियन। उन्होंने 19 गेंदों में 32 रन बनाए।

2024-10-09 15:02 GMT

बांग्लादेश को मिली छठी सफलता

भारत-बांग्लादेश मुकाबले में 19 वें ओवर में रियान पराग पवेलियन लौटे।

2024-10-09 14:59 GMT

टीम इंडिया ने बनाए 200 रन

दिल्ली में हो रहे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के आक्रमक अंदाज में बैटिंग के बदौलत टीम इंडिया ने मैच में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 

2024-10-09 14:53 GMT

शतक लगा रिंकु लौटे पवेलियन

भारतीय बल्लेबाज रिंकु सिंह ने मुकाबले में शानदार खेल को अंजाम दे पवेलियन की ओर रवाना हुए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह 29 गेंदों में 53 रन बना आउट हो गए।

Tags:    

Similar News