प्रीमियम स्मार्टफोन: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत हुई लीक, इस पावरफुल प्रोसेसर से लैस होंगे स्मार्टफोन

  • 17 जनवरी को लॉन्च होगी एस 24 सीरीज
  • कैलिफोर्निया में होगा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट
  • S24 की कीमत पहले जितनी हो सकती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-04 09:47 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सैमंसग अपनी नई प्रीमियम सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में कंपनी ने अपने नए डिवाइसेस की लॉन्चिंग को लेकर डेट की घोषणा की है। इस इवेंट में गैलेक्सी गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी 24 अल्ट्रा के साथ कई डिवाइस लॉन्च किए जा सकते हैं। कौन कौन से डिवाइस होंगे, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें गैलेक्सी S24 लाइनअप की कोरियाई कीमत का खुलासा हुआ है।

बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 17 जनवरी को रात 11.30 बजे IST (1.00 बजे ईएसटी) सैन जोस, कैलिफोर्निया में एसएपी में आयोजित करेगा। कंपनी ने भारत में Galaxy S24 सीरीज के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

लीक हुई कोरियाई स्मार्टफोन की कीमतें

लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ को लगभग पुरानी कीमतों पर ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, 512GB स्टोरेज हाई वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। Ppomppu के माध्यम से लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट KRW 1,698,400 (करीब 1,08,000 रुपए) कीमत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं 512GB वेरिएंट की कीमत KRW 1,841,400 (करीब 1,17,100 रुपए) बताई गई है। इसी तरह गैलेक्सी S24+ के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत KRW 1,353,000 (करीब 86,000 रुपए) और 512GB वेरिएंट की कीमत KRW 1,496,000 (करीब 95,000 रुपए) होगी।

रिपोर्ट की मानें तो, 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले वेनिला गैलेक्सी S24 के बेस वेरिएंट की कीमत KRW 1,155,000 (करीब 73,000 रुपए) होगी। वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट को KRW 1,298,000 (करीब 82,000 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ दोनों के 512GB मॉडल बीते साल लॉन्च की गई गैलेक्सी एस23 सीरीज से करीब 1300 रुपए महंगे होंगे।

पावरफुल प्रोससस से लैस होंगे प्रीमियम फोन

एक अन्य रिपोर्ट में सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम फोन में दिए जाने वाले प्रोसेसर की जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार, गैलेक्सी एस24+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एसओसी चिपसेट मिलेगी। जबकि, गैलेक्सी S24 को क्वालकॉम चिप या Exynos 2400 चिप के साथ ग्लो​बली लॉन्च किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News