रिकॉर्ड सेल: Redmi 12 5G के भारत में बिके 40 लाख यूनिट्स! इन फीचर्स के साथ आता है ये फोन
- एक हफ्ते के भीतर ही इसकी 3 लाख यूनिट्स बिक कई थीं
- 1 साल पूरा होने से पहले ही नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है
- इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब ब्रांड रेडमी (Redmi) ने अगस्त 2023 में अपनी 12 सीरीज के तहत 5G मॉडल लॉन्च किया था। जिसे कंपनी ने रेडमी 5जी (Redmi 12 5G) के नाम से बाजार में उतारा था। भारत में इस फोन के लॉन्च होने के बाद ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। जब एक हफ्ते के भीतर ही इसकी 3 लाख यूनिट्स बिक कई थीं। वहीं अब, 1 साल पूरा होने से पहले ही इस फोन ने नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है।
हाल ही में Xiaomi द्वारा अधिकारिक रूप से भारत में Redmi 12 5G फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का आंकड़ा जारी किया गया है। जिसके अनुसार, इस हैंडसेट की 40 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। इस फोन की जबरदस्त बिक्री का क्या है कारण और कैसे हैं इसके फीचर्स, आइए जानते हैं...
किफायती कीमत बिक्री की बड़ी वजह
Redmi 12 5G भारत में सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक है। वहीं इस कीमत में इसका लुक भी काफी बेहतर मिल जाता है। आपको बता दें कि, इस फोन करे भारत में 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में बेचा जाता है। इस कीमत में इसका 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होता है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB वेरिएंट की कीमत 11,499, टॉप वेरिएंट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
Redmi 12 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.79 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1080 x 2460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिला ग्लास की सुरक्षा मिली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 आधारित MIUI 14 के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।