Xiaomi ने लॉन्च किए 4 नए टीवी, मिलेगा विविड पिक्चर इंजन और Dolby Audio सपोर्ट

Xiaomi ने लॉन्च किए 4 नए टीवी, मिलेगा विविड पिक्चर इंजन और Dolby Audio सपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-17 11:34 GMT
Xiaomi ने लॉन्च किए 4 नए टीवी, मिलेगा विविड पिक्चर इंजन और Dolby Audio सपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi ने आज भारत में Smarter Living 2020 इवेंट में अपने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें 4X Mi TV सहित वॉटर प्यूरीफायर और वॉटर टीडीएस टेस्टर, साउंड बार का ब्लैक कलर वेरिएंट और Mi Band 4 शामिल है। ये सभी प्रोडक्स 29 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

कीमत 
कंपनी ने इस इवेंट में चार नए टीवी 65 इंच, 43 इंच और 50 इंच के 4X Mi TV को पेश किया है। इनमें 40 इंच का Mi TV 4A भी शामिल है। बात करें कीमत की तो 65 इंच वाले Mi TV 4X की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। वहीं, 50 इंच वाले TV की कीमत 29,999 रुपए होगी। 43 इंच वाली Mi TV की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है, जबकि 40 इंच वाले Mi TV की कीमत 17,999 रुपए है। इसके अलावा साउंड बार के ब्लैक वेरियंट की कीमत 4,999 रुपए है।

फीचर्स
इवेंट में लॉन्च किए गए Mi TV 4X के चारों वेरिएंट 4K रिज्यूलेशन के साथ आते हैं। नई टीवी सीरीज में 65 इंच का 4X टीवी सबसे खास है, यह विविड पिक्चर इंजन के साथ आने वाला पहला TV है। टीवी में अल्ट्रा-स्लिम बेजल डिजाइन दी गई है। इस टीवी में कंपनी ने Dolby Audio सपोर्ट भी दिया है। 

Xiaomi का यह टीवी एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। कंपनी ने इस टीवी में मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस टेलिविजन में नेटफ्लिक्स को ऐड किया है। इस टेलिविजन में नए 20w स्पीकर्स दिए गए हैं। पैचवॉल 2.0, यूजर्स को 700,000 घंटे का कंटेंट ऑफर करेगा।

इसके अलावा कंपनी ने Mi TV 4X का 50 इंच वेरिएंट और 43 इंच वेरिएंट भी पेश किया है। इन दोनों वेरिएंट्स में भी कंपनी 4K रेज्यूलेशन सपोर्ट दिया है। हालांकि 4X सीरीज में जो 40 इंच वाला टीवी लॉन्च किया गया है उसमें 4K रेज्यूलेशन का सपोर्ट नहीं है, यह टीवी सिर्फ फुल एचडी रिज्यूलेशन को सपोर्ट करेगा.
 

Tags:    

Similar News