Vivo Y15 और Vivo Y12 की कीमत में फिर हुई कटौती, जानें नई कीमत
Vivo Y15 और Vivo Y12 की कीमत में फिर हुई कटौती, जानें नई कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई शानदार हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनमें बजटफोन Vivo Y15 और Vivo Y12 भी शामिल हैं, जिनकी कीमतों में एक बार फिर से कटौती की गई है। बता दें दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में इससे पहले भी कटौती की गई थी। वहीं अब इनकी कीमतों में 1,000 रुपए की कटौती की गई है।
इससे पहले की गई कटौती के बाद Vivo Y15 और Y12 की कीमत क्रमश: 12,990 रुपए और 10,990 रुपए हो गई थी। वहीं अब इन दोनों स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर्स से क्रमश: 11,990 रुपए और 9,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स...
Vivo Y15
Vivo Y15 में 6.35 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर रन करने वाले इस फोन में मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y12
Vivo Y12 में भी 6.35 की HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी के साथ सेकंड 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज व 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पाई पर बेस्ड FunTouch OS 9 पर चलता है। Vivo Y12 में मीडियाटेक हेलियो P22 चिपसेट दिया गया है। पावर के लिए Vivo Y12 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।