Vivo V17 भारत में 9 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Vivo V17 भारत में 9 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-30 06:12 GMT
Vivo V17 भारत में 9 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo अगले माह दिसंबर में अपना नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत इस फोन को 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस इनवाइट में किसी भी स्मार्टफोन का नाम नहीं दिया गया है। 

चूंकि इनवाइट में पंच-होल डिस्प्ले वाला फोन दिखाया गया है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन Vivo V17 हो सकता है, जिसे सबसे पहले रूस में लॉन्च किया गया था।

लीक स्पेसिफिकेशंस 
हाल ही में इस फोन से जुड़ी लीक जानकारियां सामने आई हैं, जिसके अनुसार इस फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है। लीक हुई फोटोज के मुताबिक इस फोन में डायमंड शेप्ड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल हो सकता है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और बाकी दोनों सेंसर 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेंगे।

जैसा कि इनवाइट में पंच-होल डिस्प्ले वाला फोन दिखाया गया है, इसमें फ्रंट कैमरा खास होगा। लीक के अनुसार यहां 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता हैं। यह कैमरा कम लाइट में बेहतर फोटो क्लिक करने में सक्षम होगा। 

इस फोन में 6.38 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ डिस्पले मिलेगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बात करें कीमत की तो इस फोन को करीब 25,000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News