Vivo S1 स्मार्टफोन 7 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, टीजर जारी

Vivo S1 स्मार्टफोन 7 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, टीजर जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-23 06:24 GMT
Vivo S1 स्मार्टफोन 7 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, टीजर जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में अपनी "S" सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। लगातार में चर्चा में रहने वाला Vivo S1 हैंडसट 7 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने दो नए टीजर वीडियो पोस्ट किकए हैं, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान Vivo S1 का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं।  

जारी वीडियो टीजर में सारा अली खान दिखाई दे रही हैं। उनके हाथ में S1 नजर आ रहा है, इस दौरान स्मार्टफोन में दिया गया ट्रिपल रियर कैमरे को दिखाया गया है। बता दें कि इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, वहीं इसी साल मार्च में इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। 

संभावित कीमत
Vivo S1 को कंपनी ने घरेलू मार्केट में 6GB रैम और 128GB के साथ 2,298 चीनी युआन (करीब 23,580 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं इंडोनेशिया बाजार में इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत IDR 3,599,000 यानी करीब 17,800 रुपए है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.53 इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन एंड्रायड 9 पाई बेस्ड फनटच ओएस 9 पर काम करता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P65 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/AGPS, माइक्रो यूएसबी और OTG का सपोर्ट मिलेगा। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।

Tags:    

Similar News