Sony ने भारत में लॉन्च किए दो नए प्रीमियम स्मार्ट TV, जानें कीमत और प्री-बुकिंग ऑफर

Smart TV Sony ने भारत में लॉन्च किए दो नए प्रीमियम स्मार्ट TV, जानें कीमत और प्री-बुकिंग ऑफर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-11 11:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज टेक कंपनी Sony (सोनी) ने भारत में दो नए प्रीमियम बड़े स्क्रीन वाले TV की घोषणा की है। इनमें Bravia XR 77A80J OLED (ब्राविया एक्सआर 77ए80जे) और 85X85J (85 एक्स 85 जे) शामिल हैं। साइज की बात करें तो इनमें से पहला 77 इंच और दूसरे टीवी का साइज 85 इंच है। कंपनी ने इन दोनों ही टीवी की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। वहीं कंपनी ने इन टीवी पर प्री-बुकिंग ऑफर भी पेश किया है। 

Bravia 85X85J टीवी पहले ही सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव, www.ShopatSC.com पोर्टल और भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर सहित सोनी रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं XR 77A80J OLED TV भी इन्हीं चैनल्स पर 25 अगस्त से बिक्री के लिए 
उपलब्ध होंगी। 

Asus ROG Strix G15 Advantage Edition भारत में लॉन्च, कीमत 154,990 रुपए

कीमत और ऑफर
बात करें कीमत की तो Bravia XR 77A80J OLED की कीमत 5 लाख 49 हजार 990 रुपए है। वहीं 85X85J की कीमत 4 लाख 99 हजार 990 रुपए है। Sony दोनों स्मार्ट टीवी पर 16 अगस्त तक 20,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं A80J की प्री-बुकिंग पर दो साल की वारंटी भी दी जाएगी। 

Sony A80J and X85J Smart TVs: स्पेसिफिकेशन
Bravia XR 77A80J OLED की बात करें तो इस टीवी में 77 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह टीवी ऑप्टिमम 3D कलर डेप्थ और टेक्सचर के लिए XR OLED कंट्रास्ट और XR ट्रिलुमिनस प्रो के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है। 

यह Sony के स्वामित्व वाले कॉग्निटिव प्रोसेसर XR से संचालित है जो यूजर के एक्पीरीयंंस को बेहतर बनाने के लिए AI पर काम करता है। इसके अलावा इसमें Google TV, Google Assistant, Alexa स्मार्ट डिवाइस, Apple AirPlay 2 और HomeKit का सपोर्ट भी मिलता है। 

इस टीवी में गेमर्स के लिए एक डेडिकेटेड गेम मोड दिया गया है, HDMI 2.1 कम्पेटिबिलिटी, जिसमें 4K 120fps, VRR और ALLM शामिल हैं। 

मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट को Xiaomi देगी अपना ये सुपरफोन, जानें खूबियां

वहीं दूसरा 85-इंच X85J टीवी में अधिकांश फीचर्स समान ही मिलते हैं। इस टीवी में Bravia XR प्रोसेसर की जगह X1 4K HDR पिक्चर प्रोसेसर मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ ट्रिल्यूमिनस प्रो और एक्स-बैलेंस स्पीकर जैसी sans-XR टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। 

Tags:    

Similar News