Update: Samsung Galaxy M30s को मिला एंड्रॉइड 10, मिलेंगे ये फीचर्स

Update: Samsung Galaxy M30s को मिला एंड्रॉइड 10, मिलेंगे ये फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-17 09:18 GMT
Update: Samsung Galaxy M30s को मिला एंड्रॉइड 10, मिलेंगे ये फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपने Galaxy M30s (गैलेक्सी एम30एस) स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड 10 आधारित OneUI 2.0 अपडेट रोलआउट कर दिया है। जिसमें यूजर्स को कई सारी नई सुविधाएं मिलेंगी। इस फोन के OneUI 2.0 का फर्मवेयर वर्जन M307FXXU2BTC6 है। इस अपडेट में मार्च 2020 एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच भी उपलब्ध है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy M30s को OneUI Core 2.0 अपडेट दिया गया है। इस अपडेट में यूजर्स को एंड्रॉइड 10 का अपडेट दिया जाएगा। इस अपडेट में यूजर्स को पहले से बेहतर डार्क मोड, जेस्चर नेविगेशन, डिजिटल वैलबिंग, बेहतर एनिमेशन, कैमरा इम्प्रूवमेंट्स और पेरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Motorola Razr भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ऐसे करें अपडेट
यह अपडेट 1.42GB का है। यदि आप Galaxy M30s यूजर हैं और इस अपडेट को फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको फोन सेटिंग्स में जाकर Software Update पर जाना होगा। इसके बाद Download and Install पर टैप करना होगा।  

Samsung Galaxy M30s
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की FHD+ इनफिनिटी यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैंक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/ 2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy M21 भारत में अब 18 मार्च को होगा लॉन्च

यह फोन तीन वेरिएंट के साथ आता है, इनमें 4GB रैम+ 64GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम+ 128GB इंटरनल और 4GB रैम+ 128GB शामिल है। आवश्ययकता पड़ने पर इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है।

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाली 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार इसमें 29 घंटे का विडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉइस कॉल कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News