राहत: Samsung Galaxy M21 की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
राहत: Samsung Galaxy M21 की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने Galaxy M21 (गैलेक्सी एम21) मार्च माह में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती कर दी है। जिसके बाद इस फोन को 12,699 रुपए की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन को भारत में 12,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं बाद में नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद इसकी कीमत 13,199 हो गई थी। फिलहाल इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से नई कीमत में खरीदा जा सकता है।
नई कीमतें
Samsung Galaxy M21 की कीमत में कटौती के बाद इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,699 रुपए हो गई है। जबकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए हो गई है।
Amazon और Flipkart पर आज से इन प्रोडक्ट की शुरू हुई बिक्री, सरकार ने रखी ये शर्त
Samsung Galaxy M21 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080X2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन कंपनी के One UI के साथ ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग का खुद का Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Pixel Series: Google का सस्ता Pixel स्मार्टफोन 22 मई को हो सकता है लॉन्च
पावर के लिए इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।