अपकमिंग: Samsung Galaxy A51 29 जनवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

अपकमिंग: Samsung Galaxy A51 29 जनवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-28 02:35 GMT
अपकमिंग: Samsung Galaxy A51 29 जनवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन Galaxy A51 (गैलेक्सी ए51) है, जो Galaxy A50 का सक्सेसर होगा। इस फोन को कंपनी 29 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि Galaxy A51 और Galaxy A71 (गैलेक्सी ए71) को पिछले महीने वियतनाम में पेश किया गया था।

नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 10 सेकंड का विडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट दिए गए लिकं में एक URL एक्सटेंशन है, जिसमें Galaxy A5171 लिखा है। ऐसे में संभावना है कि कंपनी Galaxy A51 स्मार्टफोन के साथ Galaxy A71 भी लॉन्च कर सकती है। 

 

संभावित कीमत
Samsung Galaxy A51 की भारतीय बाजार में कीमत 22,990 रुपए हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर किसी प्रकार की ​आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

Lenovo ने भारत में लॉन्च किया M10 FHD REL टैबलेट

स्पेसिफिकेशन
कुछ ऐसे हो सकते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड इंफीनिटी-O डिस्प्ले मिल सकती है। बात करें कैमरे की तो इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकंडरी 12 मेगापिक्सल और 5-5 मेगापिक्सल के 2 सेंसर हो सकते हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। 

Samsung Galaxy S20+ और S20 Ultra के प्री-ऑर्डर पर फ्री मिलेंगे Galaxy Buds+

इस फोन में 8GB तक की रैम हो सकती है। वहीं 128GB का स्टोरेज दिया जा सकता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाना संभव होगा। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 15w फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। 

Tags:    

Similar News