स्मार्टफोन: Redmi Note 9 Pro की दूसरी सेल शुरू, 1000 के डिस्काउंट सहित मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

स्मार्टफोन: Redmi Note 9 Pro की दूसरी सेल शुरू, 1000 के डिस्काउंट सहित मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-14 08:57 GMT
स्मार्टफोन: Redmi Note 9 Pro की दूसरी सेल शुरू, 1000 के डिस्काउंट सहित मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने मार्च  माह भारत में Redmi Note 9 Pro (रेडमी नोट 9 प्रो) और Redmi Note 9 Pro Max (रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स) को लॉन्च किया था। इनमें से Redmi Note 9 Pro की आज दूसरी बिक्री है। जो कि Amazon India (ऐमजॅन इंडिया) और Mi के आधिकारिक ई-कॉमर्स साइट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन तीन कलर- ब्लू, ब्लैक और वाइट में उपलब्ध होगा। 

ध्यान देने वाली बात यह कि इस फोन को फिलहाल ग्रीन और ऑरेंज जोन आने वाले लोग ही खरीद सकेंगे। बात करें कीमत की तो Redmi Note 9 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999  रुपए रखी गई है। इस कीमत में 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज मिलती है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। 

Xiaomi के Redmi Note 8, Redmi 8A और Redmi 8A Dual हुए महंगे, जानें नई कीमत

ऑफर्स
Xiaomi के अनुसार, Redmi Note 9 Pro की खरीद पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। हालांकि यह डिस्काउंट उन ग्राहकों के लिए है, जो इस फोन का पेमेंट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईमआई से करेंगे। इस फोन पर EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके अलावा, एयरटेल ग्राहकों को 298 या 398 रुपए वाले पैक पर डबल भी मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। 

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी के साथ दूसरा 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Google Meet: गूगल ने दिया तोहफा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप मीट सभी के लिए हुआ फ्री

6.67 इंच की फुल-HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इस​की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। जबकि पावर के लिए इस फोन में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News