Redmi Note 8 और Note 8 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Redmi Note 8 और Note 8 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi की सब ब्राण्ड Redmi ने अपने दो नए फोन Redmi Note 8 और Note 8 Pro को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों ही फोन फोटोग्राफी के लिए खास हैं, इनमें चार रियर कैमरा यानी कि क्वॉड कैमरा का उपयोग किया गया है। Note 8 Pro में जहां 64 मेगापिक्सल कैमरा है, वहीं Note 8 में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कितने खास हैं ये दोनों फोन और क्या है इनकी कीमत, आइए जानते हैं...
कीमत
Redmi Note 8 के 4GB रै व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 10000 रुपए) है। वहीं 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (लगभग 12000 रुपए) और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13999 युआन (लगभग 14000 रुपए है)
वहीं Redmi Note 8 Pro के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1399 युआन (लगभग 14000 रुपए) है। इसके 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (लगभग 16000 रुपए) और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 18000 रुपए है)
स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 8 में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90% है। पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, यह बैटरी भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने कहा है ये कि ये स्मार्टफोन्स स्प्लैश और डस्ट प्रूफ हैं।
फोटाग्राफी के लिए इस फोन में दिए गए क्वॉड कैमरा में पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 2 मेगापिक्सल का है, जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdrgaon 665 प्रोसेसर दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Redmi Note 8 Pro
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91.5% है। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये दो दिन का बैकअप देगी।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 8 Pro में MediaTek G90t चिपसेट दिया गया है जो गेमिंग के लिए खास है। सुरक्षा के लिए इस फोन में भी रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।