48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno Z, जानें फीचर्स

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno Z, जानें फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-28 04:32 GMT
48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno Z, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo ने अपनी Reno सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन है Oppo Reno Z, जिसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोपियन बाजार में पेश किया गया है। इसकी कीमत 150 यूरो (करीब 11,700 रुपए) रखी गई है। यूरोप में इसकी सेल जून से शुरू होगी। 

कंपनी ने इसे ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर में पेश किया है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कितना खास है ये फोन आइए जानते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

Oppo Reno Z में 6.4 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन- डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। 

प्लेटफार्म प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 Pie पर आधारित ColorOS 6.0 पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए Oppo Reno Z में 3,950mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।
 

Tags:    

Similar News