लीक रिपोर्ट: Black Shark 3 स्मार्टफोन फरवरी में हो सकता है लॉन्च!, मिलेगा दमदार प्रोसेसर

लीक रिपोर्ट: Black Shark 3 स्मार्टफोन फरवरी में हो सकता है लॉन्च!, मिलेगा दमदार प्रोसेसर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-06 10:43 GMT
लीक रिपोर्ट: Black Shark 3 स्मार्टफोन फरवरी में हो सकता है लॉन्च!, मिलेगा दमदार प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल गेमिंग का क्रेज पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। ऐसे में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने गेमलवर्स के लिए खास तौर पर इस सेगमेंट में अपने हैंडसेट तैयार किए। इनमें चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) का Black Shark (ब्लैक शार्क) स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी अपना नया फोन बाजार में लाने की तैयारी में है।

रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2020 में Black Shark 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन से जुड़ी कुछ खास जानकारियां भी लीक हुई हैं। हालांकि, अब तक कंपनी ने इस फोन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। आइए जानते हैं कितना खास होगा ये गेमिंग फोन...

प्रोसेसर
लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। 

बिग बैटरी
इस फोन में अधिक पावरफुल 4,700 mAh की बिग बैटरी दी जा सकती है, जो कि 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Black Shark 2 को लॉन्च किया था। 

Black Shark 2  स्पेसिफिकेशन
Black Shark 2 में 6.39 इंच की ट्रू व्यू ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। ये स्मार्टफोन आई प्रोटेक्शन मोड को सपोर्ट करता है। इस फोन में पांचवी पीढ़ी का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W चार्ज सपोर्ट करती है। 

इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्स्ल व सेकंडरी 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस फोन को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। Black Shark 2 Android 9 Pie पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए इस फोन में Adreno 640 GPU चिप का उपयोग किया गया है। 

Tags:    

Similar News