टेक: Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro गेमिंग स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

टेक: Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro गेमिंग स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-04 10:15 GMT
टेक: Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro गेमिंग स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Black Shark (ब्लैक शार्क) ने आखिरकार अपने नए हैंडसेट Black Shark 3 (ब्लैक शार्क 3) को लॉन्च कर दिया है। बता दें ये स्मार्टफोन लंबे समय चर्चाओं में बना रहा है। इसी के साथ कंपनी ने इस फोन का प्रो वेरिएंट Black Shark 3 Pro (ब्लैक शार्क 3 प्रो) को भी पेश किया है। दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपोर्ट और Snapdragon 865 चिपसेट से लैस हैं। 

फिलहाल Black Shark 3 और Black Shark 3 Pr को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में दोनों स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि दोनों फोन को जल्द ही ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट 

Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro की कीमत
बात करें कीमत की तो Black Shark 3 को RMB 3,499 (36,870 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले Black Shark 3 Pro को RMB 4,699 (49,520 रुपए) की कीमत में उतारा गया है। दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। 

खास फीचर्स
दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन में Tencent सोलरकोर गेमिंग एक्सेलेरेशन और गेमिंग इंजिन जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है। गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने सैंडविच कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इनमें वॉयस कंट्रोल दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स गेमिंग के दौरान वॉयस का इस्तेमाल कर सकते हैं। Black Shark 3 Pro में नया पॉप अप ट्रिगर दिया गया है।

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Black Shark 3 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 
2400x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। वहीं Black Shark 3 Pro वेरिएंट में 7.1 इंच की क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 3120x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती हे।

कैमरा
इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा दिया गया है। इनमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वी​डियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर/ बैटरी
Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro में क्वालकोम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए Black Shark 3 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है और दोनों स्मार्टफोन में 65W फास्टर चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी को 38 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज जा सकता है।

Tags:    

Similar News