स्पेशल: इन स्मार्टफोन में मिलता है 64 मेगापिक्सल कैमरा, जानें इनकी खूबियां
स्पेशल: इन स्मार्टफोन में मिलता है 64 मेगापिक्सल कैमरा, जानें इनकी खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में नए नए इनोवेशन देखने को मिलते हैं। वर्ष 2019 में दुनियाभर की कंपनियों ने अपना फोकस स्मार्टफोन के कैमरे को पावरफुल बनाने के पर किया। बीती साल में स्मार्टफोन निर्माताओं ने कई शानदार कैमरा बेस्ड हैंडसेट लॉन्च किए। इनमें 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
आज हम ऐसे में स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनमें आपको 64 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा मिलता है। खास बात ये कि ये स्मार्टफोन आपके बजट में मिलते हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में....
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो कैमरे दो मेगापिक्सल के हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है वहीं स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90% है।
Redmi Note 8 Pro तीन वेरियंट में आता है। इसमें 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट,6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरियंट और 8GB रैम+128GB वेरियंट शामिल है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Bright GW1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है।
इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल HD+ Super AMOLED अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले ड्यू ड्रॉप नॉच के साथ आती है जो 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
यह फोन Android 9 Pie पर आधारित ColorOS 6.1 पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 855+ octa-core SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें अपर्चर f/ 1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकंडरी 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और थर्ड 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट में 6.7 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाली सैमसंग ने इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Bright GW1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है।
फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल HD+ Super AMOLED अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले ड्यू ड्रॉप नॉच के साथ आती है जो 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
यह फोन Android 9 Pie पर आधारित ColorOS 6.1 पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 855+ octa-core SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।
Realme X2 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, सेकंडरी 8 मेगापिक्सल के अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी नाइटस्केप मोड भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।इसपावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 को सपॉर्ट करती है। Realme का यह पहला स्मार्टफोन है जो इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह स्मार्टफोन 67 फीसदी चार्ज हो जाता है। वहीं, 19 मिनट में स्मार्टफोन 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।