सस्ता स्मार्टफोन: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया Moto G04, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • इस फोन में 16GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है
  • इस फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है
  • इसकी शुरुआती कीमत 6999 रुपए रखी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-15 11:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को मोटो जी04 (Moto G04) नाम दिया गया है। ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश (पीएमएमए) डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है। इस फोन में 16GB तक रैम का विकल्प भी दिया गया है। इस फोन को चार कलर ऑप्शन कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज में उपलब्ध कराया गया है। इसमें मैट टेक्सचर दिया गया है, जो स्मार्टफोन को खरोंच-प्रतिरोधी बनाता है। 

बात करें कीमत की तो, मोटोरोला ने इस फोन को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 6999 रुपए रखी गई है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि, इसका 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट 7999 रुपए में उपलब्ध होगा।

ऑफर और उपलब्धता

मोटोरोला के इस फोन की पहली सेल 22 फरवरी को शुरू होगी। इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। पहली सेल के दौरान फोन पर 750 रुपए का डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत 6249 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के माध्यम से फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।

Moto G04 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 537 निट्स तक का अधिकतम ब्राइटनेस देने में सक्षम है। डिस्प्ले डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है। मोटो जी04 में डॉल्बी एटमॉस-ट्यून स्पीकर भी दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम मिलती है, जिसे रैम बूस्ट फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर T606 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटोरोला का यह फोन Android 14 पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Tags:    

Similar News