लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024: शाहरुख ने इंटरनेशनल ऑडियंस के सामने कहा- अगर मुझे नहीं जानते तो गूगल कर लेना, अब गूगल ने ऐसे दिया जवाब
- शाहरुख ने ऑडियंस को कहा- अगर मुझे नहीं जानतो को गूगल कर लेना
- इस तरह गूगल ने ऐसे दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंचे थे। जहां शाहरुख को पार्डो अल्ला कैरिएरा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। किंग खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अपनी खुशी का इजहार भी किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख ने इंटरनेशनल ऑडियंस को अपने चार्म के जादू से दिवाना बना दिया। इस इवेंट में शाहरुख ने फैन्स के साथ भी इंटरेक्शन किया और वहां उनकी फिल्म 'देवदास' की स्क्रीनिंग भी हुई। शाहरुख ने फिल्म फेस्टिवल में फैन्स के साथ लंबे सवाल-जवाब सेशन में गूगल का जिक्र किया था। अब गूगल ने शाहरुख की बात पर रियेक्ट किया है।
शाहरुख ने फैन्स इंटरेक्शन में कही ये बात
शाहरुख पहले भारतीय सेलेब्रिटी हैं जिसे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 'Pardo alla Carriera' या 'करियर लेपर्ड' से सम्मानित किया गया है। ये देश के लिए काफी गर्व की बात है। लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के एक इवेंट में इंटरव्यू दे रहे शाहरुख का परिचय देने से पहले, होस्ट ने कहा, 'ये उनके लिए जो इन्हें नहीं जानते, इस रूम में ऐसे लोग नहीं हैं, लेकिन ये इंटरव्यू ब्रॉडकास्ट भी हो रहा है तो...'. शाहरुख ने बीच में होस्ट को रोकते हुए कहा,'जो लोग मुझे नहीं जानते वो बाहर चले जाएं... मेरे बारे में गूगल कर लें, और फिर वापस आएं।' उनकी ये बात सुनते हुए वहां मौजूद ऑडियंस और होस्ट भी खूब हंसे।
शाहरुख की बात कर गूगल का रिएक्शन
अब गूगल ने शाहरुख की बात पर रियेक्ट किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, अपने ऑफिशियल हैंडल से गूगल ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें शाहरुख की तस्वीर के साथ 'मुझे गूगल कर लें' कोट लिखा था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए गूगल ने शाहरुख को टैग किया और उनके नाम से पहले तीन क्राउन इमोजी लगाए, जो 'किंग' का सिंबल हैं।
@iamsrk https://t.co/NpbFTCUfD2
— Google India (@GoogleIndia) August 12, 2024
शाहरुख ने दिया मजेदार इंट्रोडक्शन
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने अपना मजेदार इंट्रो दिया जिसने ऑडियंस को हसने पर मजबुर कर दिया। जनता के सवालों के जवाब देने से पहले शाहरुख ने कहा, 'मैं शाहरुख खान हूं। मैं 58 साल का हूं। मैं इंडियन फिल्मों में कम करता हूं। ज्यादातर फिल्में जो मैंने की हैं वो हिंदी में हैं और मैं फिल्म इंडस्ट्री में पिछ्ले 32-33 साल से हूं। मैंने थोड़ा टेलीविजन किया है, मैंने ढेर सारा सिनेमा किया है। मेरी फिल्मोग्राफी में लगभग 68 फुल लेंग्थ फिल्में हैं और कुछ 20-30 में मैंने गेस्ट अपीयरेंस दिया है। हिंदी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस का मतलब है की आप फ्री में काम करते हैं!' शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले साल बैक टू बैक तीन बड़ी हिट्स दी थीं- पठान, जवान और डंकी। लोकार्नो में ही शाहरुख ने कन्फर्म किया की वो अब अपनी बेटी, सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे।