CBFC New Film categories: सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेशन में किया अपडेट, अब इन 5 कैटेगरी में देगा फिल्मों को सर्टिफिकेट, यहां जाने सभी का मतलब

  • सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेशन में किया अपडेट
  • अब इन 5 कैटेगरी में देगा फिल्मों को सर्टिफिकेट
  • यहां जाने सभी का मतलब

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 06:57 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत में बॉलीवुड से लेकर रीजनल सिनेमा तक हर साल छोटी-बड़ी हजारों फिल्में बनती हैं। लेकिन ये फिल्में बनकर सीधे सिनेमाघरों में नहीं आती है। फिल्म में क्या दिखाया जाए और क्या नहीं। यह तय करने के लिए एक संस्था बनाई गई है, जिसको कहा जाता है, सीबीएफसी या सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन। सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। और ये इंडिया में फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर अहम रोल प्ले करता है। सीबीएफसी ने 4 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म सर्टिफिकेशन को लेकर एक स्टैंडर्ड फॉलो किया है।

भारत में सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्मों को 4 तरह के सर्टिफिकेट दिए किए जाते रहे हैं। जिसमें U यानी ऐसी फिल्मों को हर कोई देख सकता है। वहीं 'A' कैटेगरी की फिल्में जिन्हें केवल अडल्ट ही देख सकते हैं। जबकि U/A फिल्मों को देखने के लिए 12 साल से छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों का होना जरूरी है। जबकि 'S' कैटगरी की फिल्में कुछ खास वर्ग के लोगों को दिखाने के लिए नहीं होती थी। अब इस प्रक्रिया में CBFC ने नया अपडेट किया है।

यह भी पढ़े -'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर दिखे शूजीत सरकार, अभिषेक बच्चन और अर्जुन सेन

CBFC ने बनाई ये नई कैटेगरी

सीबीएफसी के नए अपडेट लाने का उद्देश्य है कि पैरेंट्स को उनके बच्चों के लिए बेहतर कंटेंट डिसाइड करने में मदद मिल सके। सीबीएफसी अब UA 7+, UA 13+, UA 16+, और A कैटेगरी में फिल्मों को सर्टिफिकेट देगा। चलिए एक कैटेगिरी का मतलब जान लेते हैं-

U कैटेगरी

इस कैटेगरी में अगर फिल्म को सर्टिफिकेट दिया गया है तो इसका मतलब है कि यह ऐसी फिल्म है जिसे सभी उम्र के दर्शक चाहे बच्च हों या बुजुर्ग, देख सकते हैं।

UA कैटेगरी के अंदर आने वाली सब कैटेगरी

इस कैटेगरी को उम्र के लिहाज से चार अलग-अलग भागों में बांटा गया है। पहली है UA 7+, दूसरी है UA 13+ और तीसरी UA 16+। इन कैटेगरी में ऐसी फिल्में रखी जाएंगी तो बच्चों के लिए प्रतिबंधित तो नहीं हैं लेकिन एक उम्र के मुताबिक कुछ सावधानी के साथ आती हैं।

यह भी पढ़े -शादी समारोह में धनुष और नयनतारा ने एक दूसरे को किया नजरअंदाज, वीडियो वायरल

UA 7+ कैटगरी

इस कैटेगरी का मतलब है कि ये फिल्में 7 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बच्चों देख सकते हैं। हालांकि, इस कैटेगरी में गार्जियन ये तय कर पाएंगे कि वो फिल्म उनके छोटे बच्चे के लिए सही है या नहीं।

UA 13+ कैटेगरी

इस कैटेगरी का मतलब है कि ये फिल्में 13 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बच्चे देख सकते हैं।

UA 16+ कैटेगरी

इस कैटेगरी की सर्टिफिकेट इस बात के लिए पैरेंट्स या गार्जियन को गाइड करेगा कि ये उनके 16 साल के ऊपर के बच्चों के लिए ठीक है।

A कैटेगरी

इस कैटेगरी में उन फिल्मों को रखा जाएगा जो 18 साल या उससे ऊपर की उम्र के लोग देख पाएं। ये फिल्म वयस्कों के लिए बनाई जाती हैं।

यह भी पढ़े -निर्माता राजन शाही ने 'अनुपमा' सेट पर हुए हादसे को लेकर जारी किया बयान

Tags:    

Similar News