कांतारा टीम का एक्सीडेंट: फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की स्टारकास्ट के भरी बस पलटी, छह जूनियर आर्टिस्ट घायल, जानें कैसी है लोगों की हालत
- फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की स्टारकास्ट के भरी बस पलटी
- छह जूनियर आर्टिस्ट घायल
- जानें कैसी है लोगों की हालत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते साल रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की कम बजट वाली फिल्म 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी के बाद से फैंस इसकी अगली किस्त फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था वहीं अब फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की स्टारकास्ट के भरी सब के एक्सीडेंट हो गया है। फिल्म का स्टारकास्ट के भरी बस पलटी गई है जिसमें छह जूनियर आर्टिस्ट बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इसमें फिल्म के 20 आर्टिस्ट सवार थे।
रविवार रात को हुआ हादसा
खबरों के अनुसार, यह हादसा रविवार रात जड़काल के समीप हुआ। फिल्म की टीम जिस मिनी बस में सवार होकर जा रही थी, वह अचानक पलट गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'यह घटना उस समय हुई जब वे जड़काल के मुदूर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लूर लौट रहे थे। मिनी बस में 20 जूनियर आर्टिस्ट सवार थे। हादसे में छह जूनियर कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में घायल कलाकारों को इलाज के लिए तुरंत जड़काल और कुंदापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कोल्लूर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कब रिलीज होगी कांतारा: चैप्टर 1
जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में कंतारा: चैप्टर 1 की रिलीज की तारीख शेयर की थी, जो 2 अक्टूबर, 2025 बताई थी। कहा गया था कि इस दिन लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। अब लगता है कि ये इंतजार बढ़ भी सकता है। बता दें कि इस फिल्म का पार्ट वन काफी हिट रहा और लोगों ने उसे काफी पसंद किया। फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को नेशनल अवार्ड भी मिला। फैंस बेसब्री में फिल्म के चैप्टर वन का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से ऋषभ का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है।