जवान कलेक्शन: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जवान का जलवा जारी, छठे दिन की डबल डिजिट में कमाई, वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार

  • जवान ने छठे दिन की डबल डिजिट में कमाई
  • वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 05:56 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म "जवान" रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए आयामों को छू रही है। फिल्म की सफलता से हर कोई हैरान है। फिल्म के लिए भारत समेत विदेशों में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लगभग सिनेमाघरों के सभी शो हाउस फुल जा रहे हैं। फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया गया है और कई मुद्दों पर इस फिल्म में खुलकर बात की गई है। जिसकी वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ जवान में शाहरुख खान के अलग-अलग अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया है।129 करोड़ की ओपनिंग करने वाली ये फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है। संडे को भी फिल्म 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। वहीं अब फिल्म ने 6वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई की है और फिल्म मात्र 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब रही है।

जवान’ ने रिलीज के छठे की इतनी कमाई

शाहरुख खान की ‘जवान’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़ रुपये, चौथे दिन 80.1 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 32.92 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के पांच दिनों में सबसे तेजी से 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई थी। वहीं अब ‘जवान’की रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार की कमाई सामने आ गई है। खबरों के अनुसार ‘जवान’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 26.50 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद ‘जवान’की 6 दिनो की कुल कमाई अब 345.58 करोड़ रुपये हो गई है।

6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार

जवान ने वर्ल्डवाइड पांचवें दिन 575.80 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं छठे दिन जवान की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि जवान रिलीज के 6 दिनों के भीतर ही अपनी लागत से ज्यादा की कमाई वसूल कर चुकी है। फिलहाल जवान की तूफानी रफ्तार जारी है और इसके कईं रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी उम्मीदे हैं।


Tags:    

Similar News