बेहतर सक्सेस रेट वाले एक्टर पर मेकर्स ने 2020 के लिए लगाया बड़ा दाव
बेहतर सक्सेस रेट वाले एक्टर पर मेकर्स ने 2020 के लिए लगाया बड़ा दाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नया साल दस्तक देने वाला है। इस नए साल में बॉलीवुड में दस ऐसे स्टार्स हैं, जिन पर अकेले ही हजार करोड़ से ज्यादा का दांव लगा हुआ है। पिछले दस सालों का ट्रैक रिकॉर्ड भी देखा जाए तो खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय कुमार और अजय देवगन थोक के भाव में फिल्में दे रहे हैं। उनकी दो दर्जन फिल्मों ने क्रमश: 1727 करोड़ व 29ं16 करोड़ तक का कलेक्शन किया। वहीं आमिर और शाहरुख बीते दो-तीन साल में एक-दो फिल्मों में ही नजर आए हैं। नए साल में भी वे इतनी ही फिल्में करेंगे।
ऐसे में देखा जाए तो साल 2020 में भी उन स्टार्स पर ज्यादा दांव लगे हुए हैं, जिन्होंने वर्तमान साल में सबसे अच्छी सफलता दर हासिल की है। इस फेहरिस्त में मेल स्टार्स में अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर है। जाहिर तौर पर सबसे बड़ा दांव उन पर ही लगा हुआ है।
कितना दांव: 79.5 करोड़
फिल्में: 3
मेकिंग: 72 करोड़ (तीनों फिल्म का)
फीस: 2.5 करोड़ (प्रति फिल्म)
सक्सेज रेट: 100 प्रतिशत (2 फिल्म की, एक हिट एक फ्लॉप)
कितना दांव: 143 करोड़
फिल्में: तख्त
मेकिंग: 130 करोड़
फीस: 13 करोड़
सक्सेज रेट: 100 प्रतिशत (1 फिल्म की, हिट रही)
कितना दांव: 160 करोड़
फिल्में: 'छपाक' और '83'
मेकिंग: 130 करोड़ (दोनों फिल्मों)
फीस: 15 करोड़ (प्रति फिल्म)
सक्सेज रेट: कोई फिल्म नहीं की इस साल पर दमदार ब्रैंड वैल्यू बरकरार है।
कितना दांव: 196 करोड़
फिल्में: 'पंगा', 'जयललिता' और 'धाकड़' मेकिंग - 160 (तीनों मिलाकर)
फीस: 12 करोड़ (प्रति फिल्म)
सक्सेज रेट : 60 प्रतिशत (2 फिल्में की, दोनों औसत रहीं)
कितना दांव: 416 करोड़
फिल्में: 'गंगूबाई', 'ब्रह्मास्त्र' और 'सड़क 2'
मेकिंग: 380 (तीनों फिल्मों को मिलाकर)
फीस: 12 करोड़ (प्रति फिल्म)
सक्सेज रेट: 50 प्रतिशत (दो फिल्में कीं इस साल, एक हिट एक फ्लॉप।)
कितना दांव: 88 करोड़
फिल्में: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'गुलाबो सिताबो'
मेकिंग: 70 करोड़ (दोनों का मिलाकर)
फीस: 9 करोड़ (प्रति फिल्म)
सक्सेज रेट: 100 प्रतिशत (3 फिल्में की तीनों हिट)
कितना दांव: 200 करोड़
फिल्में: 'जयेशभाई जोरदार' और '83'
मेकिंग: 160 (दोनों फिल्मों की मिलाकर)
फीस: (20 करोड़ प्रति फिल्म, 20 पर्सेंट प्रॉफिट शेयरिंग)
सक्सेज रेट: 100 प्रतिशत (1 फिल्म की इस साल जो सुपरहिट रही)
कितना दांव: 300 करोड़
फिल्में - 'तान्हाजी', 'भुज' और 'मैदान' मेकिंग - 200 करोड़ फिल्में: 'तान्हाजी', 'भुज' और 'मैदान'
मेकिंग: 200 करोड़ (तीनों फिल्मों की)
फीस : 50 करोड़ (प्रति फिल्म, 'तान्हाजी' को छोड़ क्योंकि वह उनके बैनर की फिल्म है)
सक्सेज रेट: 75 प्रतिशत (2 फिल्में की, एक हिट एक औसत)
कितना दांव: 334 करोड़
फिल्में: दो फिल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' आनी हैं।
मेकिंग: 310 करोड़ (दोनों फिल्में मिलाकर)
फीस: 12 करोड़ अपफ्रंट (प्रति फिल्म)
सक्सेज रेट: इस साल कोई फिल्म नहीं की फिर भी इतनी ब्रैंड वैल्यू है कि मेकर्स उन पर दांव लगा रहे हैं।
कितना दांव: 360 करोड़
फिल्में: 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज' 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'बच्चन पांडे'
मेकिंग: 240 करोड़ (चार फिल्मों की)
प्रमोशन: 15 करोड़ (प्रति फिल्म)
फीस: 15 करोड़ (अपफ्रंट प्रति फिल्म प्रॉफिट शेयरिंग के साथ)
सक्सेज रेट: 100 प्रतिशत (इस साल 4 फिल्में की चारों हिट)