बॉलीवुड खेल रहा है बड़ा दांव, इन पांच फिल्मों का बजट है 1800 करोड़ से भी ज्यादा
अबकी बार अपरम्पार बॉलीवुड खेल रहा है बड़ा दांव, इन पांच फिल्मों का बजट है 1800 करोड़ से भी ज्यादा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मों के प्रति लोगों की बढ़ती रूचि को देखते हुए भारतीय प्रोड्यूर्स भी फिलहाल बड़ा दांव लगाने से नहीं चूक रहे हैं। हॉलीवुड तो पहले से ही अच्छे प्रोजेक्ट पर काम करते समय पैसे का मुंह नहीं देखता है और अब बॉलीवुड ने भी यहीं राह पकड़ ली है। बॉलीवुड में भी अब प्रोड्यूर्स अच्छे प्रोजेक्ट्स पर पैसा लगाने में कंजूसी नहीं कर रहे है। यहीं कारण है, जो इस साल 5 फिल्में ऐसी आ रही, जिनका कंबाइंड बजट 1800 करोड़ से भी ज्यादा है। आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में -
प्रोजेक्ट-के
प्रोजेक्ट-के एक साइ-फाई फिल्म है, जिसमें भरभर के एक्शन होने की उम्मीद है। एक्शन का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि इसकी शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास किरदार मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ रुपये (5 अरब) से ज्यादा बताया जा रहा है।
आदिपुरुष
आदिपुरुष सुपरस्टार प्रभास की दूसरी बड़ी बजट वाली फिल्म होगी। हालांकि, इस मूवी का टीजर रिलीज होने के बाद इसके खराब VFX को जमकर ट्रोल किया गया था। लेकिन इसके बावजूद फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस मूवी का बजट लगभग 600 करोड़ रुपये (6 अरब) है। आदिपुरुष रामायण को एक नए रुप में पेश करने जा रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है।
जवान
वैसे तो शाहरुख खान की कोई भी मूवी आने वाली हो, तो उनके फैंस मूवी के ट्रेलर देख कर ही अंदाजा लगा लेते हैं कि मूवी हिट जाने वाली है। इसी तरह जब से जवान मूवी का फस्ट लुक रिलीज हुआ है फैंस की इस मूवी को देखने के लिए बेताबी बढ़ गई है। 2 जून को रिलीज होने जा रही जवान फिल्म का बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपये है।
सालार
बाहुबली के बाद से कोई भी प्रोड्यूसर प्रभास पर दांव खेलने से बिलकुल भी नहीं डर रहा है। इसलिए सबसे महंगी फिल्मों में प्रभास की यह तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में लगभग 200 करोड़ खर्च होंगे।
टाइगर 3
इस मूवी में सलमान खान और कैटरीना दोनों फिर से एक साथ रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। सलमान खान की इस अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 का बजट तकरीबन 3 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।