ओटीटी रिलीज: वीकेंड पर देखना है कुछ खास तो, फिल्म 'मुंज्या' से लेकर 'IC814' तक देखें इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

  • वीकेंड पर देखने है कुछ खास तो
  • देखें इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 10:47 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो, बिना फिल्म-वेब सीरीज देखें तो आपको वीकेंड अधूरा ही लगता होगा? आप थिएटर नहीं जाना चाहते तो भी आप घर बैठे ही कॉमेडी, रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर इन शानदार फिल्मों और वेबसीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर कई सारी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। जिसमें बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचानो वाली फिल्म 'मुंज्या' से लेकर नेटफ्लिक्स पर 'आई सी 814: द कांधार हाइजैक' रिलीज शामिल है।

यह भी पढ़े -टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में लारा दत्ता ने बेटी के साथ की जमकर मस्‍ती

'ब्रेथलेस'

नेटफ्लिक्स पर स्पैनिश ड्रामा 'ब्रेथलेस' रिलीज हुई है। ये एक पेशेंट की कहानी है, जिसे एक सार्वजनिक अस्पताल में डाल दिया जाता है। इसे 30 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है।

Full View

'कैडेट्स'

जियो सिनेमा पर वेब सीरीज आई है 'कैडेट्स'। तनुज छेड़ा, चयन चोपड़ा, तुषार शाही, गौतम सिंह की जर्नी पर ये आधारित है, जिनका सिलेक्शन सशस्त्र बल अकादमी में होता है। ये सीरीज साल 1998 में कारगिल युद्ध से पहले की कहानी को दिखाती। वेब सीरीज 'कैडेट्स' को 30 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया।

Full View

'मुंज्या'

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब फिल्म मुंज्या को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। शरवरी वाघ की ये फिल्म काफी अच्छी है।

यह भी पढ़े -टीवी अभिनेत्री आशा नेगी हुई भावुक, रील शेयर कर कहा, यहां मैं तीन दिन रुकी थी

Full View

'आई सी 814: द कांधार हाइजैक'

नेटफ्लिक्स पर 'आई सी 814: द कांधार हाइजैक' रिलीज हुई है। इंडियन एयरलाइंस नंबर IC 814 के हाइजैकिंग की कहानी इसमें दिखा गई है। ये हाइजैक, 24 दिसंबर, 1999 को हुआ था। काठमांडू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को पांच आतंकवादियों ने जबरन हाइजैक कर लिया था। सीरीज में पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा, विजय वर्मा, पत्रलेखा, लीड रोल में हैं।

Full View

'मुर्शीद'

जी5 पर फिल्म आई है 'मुर्शीद'। इसमें एक्टर के के मेनन माफिया डॉन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इनका बेटा पुलिस वाला होता है, जिसे एक साजिश में फंसाया जाता है। ऐसे में मर्शीद कैसे अपने बेटे को सूझबूझ से इससे बचाता है, ये दिखाया गया है।

Full View

'मिर्जापुर 3' बोनस एपिसोड

अमेजन प्राइम पर 'मिर्जापुर' की तीसरा सीजन आया था। उसका एक बोनस एपिसोड रिलीज किया गया है। दर्शकों के बीच बवाल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज से जो सीन कट किए गए थे, वो इसमें डाले गए हैं।

यह भी पढ़े -टीवी अभिनेत्री आशा नेगी हुई भावुक, रील शेयर कर कहा, यहां मैं तीन दिन रुकी थी

Full View

Tags:    

Similar News