फिल्म रिव्यू: अनीस बज्मी का चला जादू, 'नाम' में अजय देवगन ने किया कमाल
- अनीस बज्मी का चला जादू
- 'नाम' में अजय देवगन ने किया कमाल
फिल्म: नाम
निर्देशक: अनीस बज्मी
प्रमुख स्टारकास्ट: अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राजपाल यादव, विजय राज और राहुल देव आदि
फिल्म अवधि: 2 घंटे 16 मिनट
कहां देखें: सिनेमाघर
स्टार रेटिंग्स: 3.5
प्रोड्यूसर: अनिल रूंगटा
"नाम" एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी अजय देवगन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक घटना में शेखर(अजय देवगन) की याददाश्त चली जाती है, फिर डॉक्टर पूजा (भूमिका चावला) से प्यार और शादी हो जाती है. शादी के करीब तीन साल बाद कुछ-कुछ ऐसा होता है कि शेखर को पुराना वक्त याद आने लगता है. उसे कुछ लोग पहचान भी लेते हैं और उसे मारने की कोशिश करते हैं. याददाश्त जाने से पहले अजय को कोई अमर कुमार कहता है तो कोई माइकल. क्या है शेखर का पास्ट और क्यों लोग उसे मारना चाहते हैं. इन सभी सवालों के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
बात अगर एक्टिंग की करें तो इस फिल्म को देख नॉस्टेलजिया फील होता है. अजय देवगन को उनके पुराने अंदाज में बड़े पर्दे पर देखकर मजा आ जाता है. वहीं फिल्म की बाकी कास्ट समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राजपाल यादव, विजय राज और राहुल देव आदि ने भी अपने कैरेक्टर्स के साथ पूरा इंसाफ किया है.
बात एक्टिंग के अलावा तकनीकि पहलू की करें तो आज के मुताबिक भले ही ये फिल्म टेक्नीकली उतनी खरी नहीं बैठती है लेकिन कहीं से भी कमजोर नहीं लगती है. इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, डायलॉग्स और एडिटिंग अच्छी है. वहीं फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है.
बीते कुछ वक्त में कई फिल्में रि-रिलीज हुई हैं, जिन्हें दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में भले ही ये फिल्म रि-रिलीज नहीं है लेकिन इमोशन्स वही हैं. इस फिल्म को हमारी तरफ से साढ़े तीन स्टार्स और आप इसे बेशक सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
अजय देवगन और अनीस बज्मी की साथ में ये चौथी फिल्म है. इससे पहले इनकी जोड़ी 'दीवानगी', 'प्यार तो होना ही था' और 'हलचल' में दिखी थी. इस फिल्म को जो बात खास बनाती है, वो ये कि ये नई फिल्म नहीं है. बल्कि ये करीब 20 साल पुरानी फिल्म है. जो अब रिलीज हो रही है. इससे पहले भी फिल्म को रिलीज करने की कोशिश की गई थी लेकिन किसी न किसी वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.