शानदार एक्टिंग और स्टोरी के चलते इन कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, बनाए कई रिकॉर्ड
दमदार एक्टिंग और स्टोरी के दम पर की बंपर कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज के इस बदलते दौर में फिल्मों को लेकर दर्शकों की डिमांड भी बदल रही है। दर्शकों द्वारा अब फिल्मों में अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ अच्छी कहानी और वीएफएक्स की भी मांग की जा रही है। ऐसे में निर्माता दर्शकों की डिमांड को पूरा कर उनको खुश करने के लिए बड़ी बजट की फिल्म बनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन इस बीच बीते कुछ समय में कई फिल्में ऐसे भी बनी हैं जिनका बजट भले ही बहुत कम रहा, लेकिन बॉक्सऑफिस पर उनकी कमाई कई गुना ज्यादा रही। ये फिल्में इस बात का सबक थीं कि अगर फिल्म में कलाकारों की दमदार एक्टिंग और उसकी स्टोरी दर्शकों को अपील कर जाए तो बिना किसी सुपरस्टार के भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है।
स्त्री
इस सूची में सबसे पहला नाम स्त्री फिल्म का रहा जो कि साल 2018 में रिलीज हुई। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव जैसे टैलेंटेड युवा सितारों से सजी यह फिल्म सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनी थी। वहीं अगर इसके बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने केवल भारत में ही 130 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 180 करोड़ रुपए रहा था। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था। साथ ही फिल्म के कलाकारों के अभिनय की भी खूब सराहना की थी।
एक विलेन
2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रीतेश देशमुख ने अभिनय किया था। केवल महज 39 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 169 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में सबसे ज्यादा रीतेश देशमुख के काम की तारीफ हुई थी। क्योंकि हमेशा कामेडी फिल्मों में नजर आने वाले रीतेश ने इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई थी। और उनके इस रोल की दर्शकों ने भरपूर सराहना की थी। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई।
द कश्मीर फाइल्स
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन केवल 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन दिन-ब-दिन इसकी कमाई बढ़ती गई। केवल 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल भारत में 240 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 340 के करीब रहा था। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन रावल जैसे अभिनेताओं से सजी इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल थी। रियल इंसीडेंस पर आधारित इस फिल्म का बजट केवल 25 करोड़ रुपये था लेकिन इसने केवल भारत में ही 245 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 338 रुपये था।
द केरल स्टोरी
अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी फिल्म द ‘केरल स्टोरी’ भी काफी कम बजट में बनी थी। जानकारी के मुताबिक इसका बजट करीब 25 करोड़ था। तमाम विरोधों के बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। रिलीज के तीन दिनों में ही फिल्म ने 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अकेले भारत में इसका लाइफटाइम कलेक्शन 200 करोड़ के करीब था। लव जिहाद के मुद्दे पर बनी इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं इसका निर्माण मशहूर निर्देशक विपुल शाह ने किया था।
जरा हटके जरा बचके
हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ भी उन फिल्मों की सूची में शामिल है जिसने अपनी अच्छी कहानी के दम पर बॉक्सऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। विक्की और सारा की यह फिल्म लगभग 40 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने अब तक 80 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म अभी भी कई सिनेमाघरों में चल रही है और दर्शक इसे देखने आ रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।