मध्य प्रदेश उपचुनाव 2024: बुधनी-विजयपुर सीटों पर मतदान जारी, सीएम मोहन यादव ने की लोगों से वोट डालने की अपील, शिवराज सिंह ने किए खेड़ा माता के दर्शन
- एमपी में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी
- शिवराज सिंह-मोहन यादव की लोगों से अपील
- शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार (13 नवंबर) को मतदान जारी है। इनमें बुधनी और विजयपुर सीट शामिल है। इस बीच एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। साथ ही चौहान ने खेड़ा माता के दर्शन किया। आपको बता दें कि, दोनों सीटों पर कुल 5,31,616 लाख मतदाता हैं। जिसमें से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,54,817 वोटर्स हैं। वहीं बुधनी में 2,76,799 मतदाता हैं। आज शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।
सीएम मोहन यादव की अपील
एमपी के सीएम मोहन यादव ने लोगों से अपने मतों का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा- मध्य प्रदेश और देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मताधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी दोनों जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मैं सभी से कहना चाहूंगा कि जब से हमारी सरकार बनी है, हमने अपने प्रदेश में विकास के सभी मापदंडों पर काम करने का प्रयास किया है। हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश को भी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। ऐसे में हम सभी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को और आगे ले जाना चाहते हैं और इसे पूरे देश में नंबर वन राज्य बनाना चाहते हैं।
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says "Wherever elections are being held in Madhya Pradesh and the country, I would like to appeal to all that people must use their right to vote. The right to vote is the biggest strength of democracy. By-elections are going on in… pic.twitter.com/Id6lTG1gyx
— ANI (@ANI) November 13, 2024
पूर्व सीएम ने की अपील
एमपी के पूर्व सीएम ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा- बुधनी और विजयपुर के मतदाता बहुनों और भाइयों, चुनाव लोकतंत्रा का उत्सव है और मतदान अपना परम कर्तव्य। मतदान के जरिए हम अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। इसलिए लोकतंत्र जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन है। उपचुनाव में आप अपने मत का जरूर इस्तेमाल करें। पूर्व सीएम ने आगे कहा- मैं भी अपने परिवार के साथ मतदान कर रहा हूं। आप सब भी वोट डालिए और योग्य प्रतिनिधि को चुनिए। आप सबको मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
बुधनी और विजयपुर के मतदाता बहनों-भाइयों,चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और मतदान हमारा परम कर्तव्य। मैं भी अपने परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता कर रहा हूं।आप भी अपने वोट का प्रयोग अवश्य करिए और सुयोग्य प्रतिनिधि को चुनिए। pic.twitter.com/IxvOPs9X2L— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2024
पूर्व सीएम ने किए खेड़ा माता के दर्शन
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ बुधनी विधानसभा उपचुनाव में वोट डालने से पहले गृह ग्राम जैत में माता खेड़ा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
माननीय श्री @ChouhanShivraj जी ने आज बुधनी विधानसभा उपचुनाव में मतदान से पूर्व गृह ग्राम जैत में खेड़ा माता के दर्शन-पूजन कर नागरिकों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/TM5aj0QLfZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 13, 2024