महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी की साथी शिवसेना (शिंदे गुट) पर परिवारवाद हावी, राजनीतिक परिवारों के इन सदस्यों को दिया टिकट

  • शिवसेना (शिंदे गुट) की पहली लिस्ट में परिवारवाद की है झलक
  • सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी को मिला टिकट
  • एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-23 07:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है। शिवसेना (शिंदे गुट) ने मंगलवार (22 अक्टूबर) देर रात 45 विधानसभा सीटों पर अफने प्रत्याशियों का नाम एलान कर दिया है। उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि शिवसेना ने ऐसे कितने लोगों को मैदान में उतारा है जिनके परिवार के सदस्य पहले से ही राजनीति का हिस्सा हैं। 

राजनीतिक परिवार ने आने वाले कैंडिडेट्स

चिमनराव पाटिल के बेटे अमोल पाटिल, जोगेश्वरी (पूर्व) सीट से सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर, खानापुर सीट से विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर को चुनाव लगने का मौका दिया गया है। साथ ही, पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल, पैठन सीट से सांसद संदीपन भूमरे के बेटे विकास भुमरे और राजापुर सीट से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत पर भी भरोसा जताया गया है। 

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने माहिम सीट से सदानंद शंकर सरवणकर पर भरोसा जताया है। सरवणकर को कांटे की टक्कर देने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं। आपको बता दें इस उम्मीदवारों की सूची में उनके नाम भी शामिल हैं जो उद्धव ठाकरे गुट छोड़कर एकनाथ शिंदे के साथ आए थे।    

इन लोगों को मिला है मौका

कोपरी पाचपाखाडी से एकनाथ संभाजी शिंदे, साक्री (अज) से श्रीमती मंजूलाताई तुलशीराम गावित, चोपड़ा (अज) से चंद्रकांत बललवंत सोनावणे, जळगाव ग्रामिण से गुलाबराव रघुनाथ पाटील, एरंडोल से अमोल चिमणराव पाटील, पाचोरा से किशोर (अप्पा) धनसिंग पाटील, मुक्ताईनगर से चंद्रकांत निंबा पाटील, बुलढाणा से संजय रामभाऊ गायकवाड, मेहकर (अजा) से डॉ संजय भास्कर रायमुलकर, दर्यापुर (अजा) से अभिजीत आनंदराव अडसूळ, रामटेक से आशिष नंदकिशोर जैस्वाल, भंडारा (अजा) से नरेंद्र भोजराज भोंडेकर, दिग्रस से संजय दुलीचंद राठोड, नांदेड उत्तर से बालाजी देविदासराव कल्याणकर, कळमनुरी से, संतोष लक्ष्मणराव बांगर को मैदान में खड़ा किया है।

यह भी पढ़े -शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट, 45 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, इस सीट से मैदान में उतरेंगे सीएम शिंदे

जालना से अर्जुन पंडितराव खोतकर, सिल्लोड से अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी, छ. संभाजीनगर मध्य से प्रदिप शिवनारायण जैस्वाल, छ. संभाजीनगर पश्चिम (अजा) से संजय पांडूरंग शिरसाट, पैठण से विलास संदिपान भूमरे, वैजापुर से रमेश नानासाहेब बोरनारे, नांदगाव से सुहास द्वारकानाथ कांदे, मालेगाव बाह्य से दादाजी दगडूजी भुसे, ओवला माजीवडा से प्रताप बाबूराव सरनाईक, मागाठाणे से प्रकाश राजाराम सुर्वे, जोगेश्वरी (पूर्व) से श्रीमती मनिषा रविंद्र वायकर, चांदिवली से दिलीप भाउसाहेब लांडे, कुर्ला (अजा) से मंगेश अनंत कुडालकर, माहिम से सदा (सदानंद) से शंकर सरवणकर, भायखला से यामिनी यशंवत जाधव, कर्जत से महेंद्र सदाशिव थोरवे चुनाव लड़ेंगे।

अलिबाग से महेंद्र हरी दलवी, महाड से भरतशेठ मारूती गोगावले, उमरगा (अजा) से ज्ञानराज धोंडीराम चौगुले, परांडा से डॉ. तानाजी जयवंत सावंत, सांगोला से शहाजी बापू राजाराम पाटील, कोरेगाव से महेश संभाजीराजे शिंदे, पाटण से शंभूराज शिवाजीराव देसाई, दापोली से योगेश रामदास कदम, रत्नागिरी से उदय रविंद्र सामंत, राजापुर से किरण रविंद्र सामंत, सावंतवाडी से दीपक वसंतराव केसरकर, राधानगरी से प्रकाश आनंदराव आबिटकर, करविर से चंद्रदिप शशिकांत नरके, खानापुर सेसुहास अनिल बाबर को चुनावी मैदान में उतारा गया है।   

यह भी पढ़े -भाजपा ने जारी की कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, राज्य की 3 विधानसभा सीटों पर दलबदलुओं पर लगाया दांव

Tags:    

Similar News