जल्द जारी हो सकते है एम पी बोर्ड परीक्षा परिणाम! इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स परीक्षाओं में हुए थे शामिल

MP Board 10th, 12th results  जल्द जारी हो सकते है एम पी बोर्ड परीक्षा परिणाम! इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स परीक्षाओं में हुए थे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-25 06:03 GMT
 जल्द जारी हो सकते है एम पी बोर्ड परीक्षा परिणाम! इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स परीक्षाओं में हुए थे शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  एम पी बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके नतीजे को लेकर बोर्ड जल्द ही कोई बड़ा अपडेट दे सकता है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को समाप्त हुए करीब एक माह से ज्यादा हो चुका है। बता दें परीक्षाएं 18 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल करीब 18 लाक स्टूडेंट्स परीक्षाओं में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एमपी बोर्ड के नतीजे मई माह के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। 

बीते सालों का परीक्षा परिणाम घोषित करने का पैटर्न देखें तो परीक्षाओं के समाप्त होने के लगभग 40 दिन बाद परिणाम जारी हो जाते हैं। इस बार परीक्षा में शामिल हुए छात्रों  के अंक ओएमआर शीट पर भरने की जगह बोर्ड ने ऑनलाइन नंबरों की फीडिंग करवाई है।

इसी वजह से कयास लगाए जा रहे है कि बोर्ड जल्द ही परिणाम घोषित करने की तारीख को लेकर कोई घोषणा कर सकता है। बता दें बीते साल 2021में  कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं हुईं थी। ऐसे में पिछली कक्षाओं के आधार पर छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार किए गए थे।
 रिजल्ट 2022
 मध्य प्रदेश  बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  mpresults.nic.in व mpbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। 

Tags:    

Similar News