एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, 5 स्टूडेंट सस्पेंड (लीड-1)

नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, 5 स्टूडेंट सस्पेंड (लीड-1)

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-14 09:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,  नोएडा। देश में अच्छी रैंकिंग में शामिल एमिटी यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद 5 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। बीते कई दिनों से एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था। लेकिन एक नए वीडियो में जो यूनिवर्सिटी के अंदर क्लास रूम का है जिसमें छात्र मारपीट कर रहे हैं और वहां पर मौजूद महिला टीचर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। बावजूद इसके छात्र रुकने का नाम नहीं ले रहा है और जमकर मारपीट हो रही है। ये मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है इस मामले में शिकायत मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के तरफ से आए स्टेटमेंट के मुताबिक 5 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके माता-पिता को भी यूनिवर्सिटी बुलाया गया है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में कुछ छात्र मिलकर एक अकेले छात्र के साथ मारपीट कर रहे हैं। उस समय क्लास में टीचर भी मौजूद है, जो उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रही है, लेकिन छात्र काबू में नहीं आ रहे हैं। जब पीटने वाला भागने का प्रयास करता तो उसके पीछे छात्र भागते हुए दिखाई देते है। यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों ने मारपीट का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस का कहना है क्लास में सीट पर बैठने को लेकर अंकुश चपराना नाम के छात्र का अन्य छात्रों से विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया। नोएडा के थाना 126 प्रभारी का कहना है अंकुश चपराना द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले को लेकर एमिटी यूनिवर्सिटी ने आईएएनएस से बताया है कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने 5 स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही प्रॉक्टोरियल इंक्वायरी भी शुरू कर दी है। स्टूडेंट के माता-पिता को भी यूनिवर्सिटी बुलाया गया है जिनसे बात की जाएगी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News