डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने निकाली भर्तियां, 17 मई अंतिम तारीख
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने निकाली भर्तियां, 17 मई अंतिम तारीख
Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-07 11:18 GMT
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना लहर के बीच अगर आप घर में रहकर पढ़ाई कर रहे है। तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। जी हां, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानि कि DRDO ने भर्तियां निकाली है। ये एक सरकारी ऑर्गनाइजेशन हैं, जिसने फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, वेल्डर, डिजिटल फोटोग्राफर, स्टेनोग्राफर और अप्रेंटिस की 79 पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आप 17 मई तक ऑनलाइन फार्म भर सकते है।
जानकारी विस्तार से
- DRDO ने कुल 79 पदों पर भर्तियां निकाली है।
- इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
- 15 अप्रैल से 17 मई तक फार्म भरने की प्रक्रिया चलेगी।
- इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है और इसके अलावा संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
- इच्छुक कैंडिडेट्स की उम्र 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
- सैलरी की बात की जाएं तो, पदानुसार सेलेक्शन हुए कैंडिडेट्स को 7700-8050 स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- कैंडिडेट्स को आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।