शिक्षा: अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

  • अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • शिक्षक से संबधित घोषणायें की थीं उन पर आज दिनांक तक कोई विचार नहीं किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-14 12:11 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आज मंगलवार को मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के तत्वाधान में अतिथि शिक्षक संघ पन्ना के जिलाध्यक्ष रजनेश तिवारी व पूर्व जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र गर्ग के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लगातार १५ वर्षों से अतिथि शिक्षक के रूप में प्राथमिक खण्ड से लेकर हायर सेकेण्डरी तक शैक्षणिक कार्य में संलग्न रहते हैं लेकिन हम लोगों का भविष्य अंधकारमय है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ०२ सितम्बर को जो अतिथि शिक्षक से संबधित घोषणायें की थीं उन पर आज दिनांक तक कोई विचार नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े -क्यूआर कोड भेजकर छात्र से अज्ञात ने डलवाये ९५ हजार रूपए

जिससे हमारे मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक आहत है। ज्ञापन में आगे उल्लेख किया गया है कि कार्यरत अतिथि शिक्षक जो बाहर हुए हैं रिक्त पदों पर समायोजन किये जायें। अतिथि शिक्षकों का अनुबंध किया जाये, उनका लंबित मानदेय दिया जाये, जीएफएमएस पोर्टल खोला जाये। पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाये। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को २५ प्रतिशत की जगह ५० प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में उर्मिला चौबे, राघवेन्द्र पाठक, मुरारी जीत, द्विजेन्द्र तिवारी, राहुल शुक्ला, प्रदीप पाण्डेय, बृजेश गर्ग, श्रीकांत, अवधेश पटेल, सतीश खरे, संजय रैकवार सहित काफी संख्या में अतिथि शिक्षक शामिल रहे। 

यह भी पढ़े -क्रेडिट कार्ड अज्ञात व्यक्ति को डिलिवर होने से उपभोक्ता परेशान

Tags:    

Similar News