मोदी का झारखंड दौरा: खराब मौसम के चलते PM मोदी ने वर्चुअली दिखाई 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, रोड शो रद्द

  • पीएम मोदी पहुंचे झराखंड
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिखाई ट्रेनों को झंडी
  • भारी बारिश की वजह से बदना पड़ा प्लान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-15 06:58 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरा करने पहुंचे जहां उन्होंने 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। पीएम ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम जंक्शन जाकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं, जमशेदपुर में होने वाला रोड शो भी रद्द कर दिया गया है। बता दें, पीएम ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देंगे। उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की। 

यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री के तीन ऐतिहासिक फैसलों से दलहन, चावल और प्याज के किसानों को म‍िलेंगी ज्यादा कीमतें शिवराज

पीएम मोदी झारखंड के टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की अलग-अलग रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही, 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।

मैं विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है। 6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, यात्रा सुविधाओं का विस्तार और इसके साथ हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर, मैं झारखंड की जनता को इन सभी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं। 

यह भी पढ़े -'सरकार और लोग दोनों अपना काम कर रहे हैं', हिमाचल मस्जिद विवाद पर बोले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

पीएम का रोड शो रद्द

प्रधानमंत्री मोदी आज जमशेदपुर में रोड शो में शामिल होकर जनसभा को संबोधिक करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम और भारी बारिश के चलते शो रद्द करना पड़ा।

6 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, देवघर -वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-धनबाद-गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-दुमका भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और हावड़ा-टाटानगर-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 

Tags:    

Similar News