लूट: पेट्रोल पंप कर्मियों से 9.50 लाख की लूट का मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

2.30 लाख कैश, एक तमंचा और कारतूस बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 11:50 GMT

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के इन्दिरापुरम थाना क्षेत्र में 7 नवंबर को पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से 9.56 लाख रुपये कैश की लूट करने वाले फरार मुख्य अभियुक्त अभिषेक उर्फ लैपर्ड समेत कुल तीन गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से 2.30 लाख कैश, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में 11 नवंबर को पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 7 नवंबर को थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में अपराधियों ने पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से मंगल चौक के पास कैश जमा कराने जाते समय 9.56 लाख रुपये कैश लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने 15 नवंबर को घटना में फरार मुख्य अभियुक्त अभिषेक उर्फ लैपर्ड समेत घटना में शामिल 2 अन्य अभियुक्त सागर व सूरज को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सागर और सूरज सगे भाई हैं और अभिषेक उर्फ लैपर्ड के पड़ोसी हैं। इन दोनों भाईयो ने ही अभिषेक उर्फ लैपर्ड और अन्य को लूट की योजना बताई थी। अभिषेक राजनगर में आरडीसी के पास पेट्रोल पम्प पर तेल डालने का काम करता था, करीब 4 महीने पहले पैसों के विवाद में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।

इसी दौरान उसकी मुलाकात राहुल और अमित पाल उर्फ मोनू से हुई थी। राहुल का टूर एंड ट्रेवल्स का काम दो महीने से खराब चल रहा था, अमित को भी सैलरी नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था। इस पूरे मामले में अभिषेक उर्फ लैपर्ड ने अपने अन्य साथी अमित पाल उर्फ मोनू, राहुल, राजेश, संदीप व यश कुशवाहा के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News