घटना: कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में तीन गिरफ्तार

पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-04 11:11 GMT

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के चाईबासा जिले के किरिबुरू में एक कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पीड़िता की थाने में लिखित शिकायत की थी कि वह ओडिशा में पढ़ाई कर रही थी, तब एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध विकसित हो गया। बाद में किन्हीं वजहों से उससे संबंध खत्म हो गया, लेकिन युवक ने निजी क्षणों के आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

उसने और उसके साथ दोस्तों ने यह वीडियो कई लोगों के पास भेज दिया। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और इज्जत पर गहरा आघात पहुंचा है। समाज में बदनामी के डर से उसके मन में आत्महत्या का विचार आ रहा है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के बाद तीन आरोपियों कान्हा मुखी, दिनेश दास उर्फ राजू एवं शुभम प्रसाद को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News