मुंबई हिट एंड रन केस: शिवसेना नेता के बेटे ने दंपती को मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटती रही महिला, हुई मौत

  • महाराष्ट्र में सामने आया एक और हिट एंड रन का केस
  • शिवसेना नेता के बेटे ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मारी
  • महिला को 100 मीटर तक कार से घसीटा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-07 14:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के चर्चित पोर्श एक्सीडेंट केस के बाद अब मुंबई में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। शहर के वर्ली में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की, इस दौरान उसने 45 साल की महिला को कार से 100 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। पति घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार सत्ताधारी शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का 24 साल का बेटा मिहिर शाह चला रहा था। उसके साथ उसका ड्राइवर भी था। घटना के बाद से आरोपी मिहिर फरार है। वहीं, पुलिस ने शिवसेना नेता और हादसे वक्त कार में मौजूद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार भी जब्त कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया कि मुंबई के वर्ली के निवासी प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी नखवा मछुआरा कम्युनिटी से आते हैं। दोनों हर रोज की तरह ससून डॉक से मछली खरीदकर लौट रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े पांच बेज अटरिया मॉल के पास एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से हुई कि स्कूटी पलट गई और दोनों पती-पत्नी कार के बोनट पर आकर गिर गए।

बोनट पर गिरे दंपति में से पति तो उसके ऊपर से कूद गया, लेकिन पत्नी नहीं उठ सकी। मौके से फरार होने के लिए आरोपी ने महिला को बुरी तरह कुचल दिया और करीब 100 मीटर तक उसे घसीटता रहा। इसके बाद आरोपी मिहिर और उचका ड्राइवर वहां से फरार हो गए।

घायल दंपति को नजदीके नायर अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति का का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें पता चला कि गाड़ी शिवसेना नेता राजेश शाह की है। पुलिस द्वारा हिट एंड रन का केस दायर कर सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू को जब्त कर लिया गया है। बता दें कि आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर में शिवसेना (शिंदे गुट) के डिप्टी लीडर हैं।

Tags:    

Similar News