कार्रवाई: मनपा गोदाम से इलेक्ट्रिक सामान चोरी का पर्दाफाश
पुलिस ने जब्त किया लाखों का माल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कॉटन मार्केट में विद्युत विभाग के गोदाम के कमरा नंबर 101 के दरवाजे की कुंडी तोड़कर स्ट्रीट लाइट फिटिंग व इलेक्ट्रिक के अन्य सामान सहित करीब 7 लाख 65 हजार 180 रुपए का माल चुराकर ले जाने वाले अंतरराज्यीय चोर सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल बैजू गौर (36) कबाड़ी गली कांजी हाऊस के पास फुले मार्केट, गणेशपेठ नागपुर और राणू मानसिंग जाटव (34) गांव आमगांव वड़ा तहसील जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश निवासी है। आरोपी राणू जाटव अपने दोस्त अनिल गौर के घर में रहता है। इन दाेनों आरोपियों से पुलिस ने 4 लाख 25 हजार 230 रुपए का माल जब्त किया है।
कनिष्ठ अभियंता ने दर्ज कराई थी शिकायत : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के.पी. अपार्टमेंट फ्लैट नं. 102, गाडगे महाराज मंदिर के पीछे, विठ्ठल नगर, हुडकेश्वर, नागपुर निवासी सुनील शामराव नवघरे (49) ने गणेशपेठ थाने में चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे गणेशपेठ क्षेत्र में महानगरपालिका विद्युत विभाग कार्यालय फुले मार्केट में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने काॅटन मार्केट स्थित विद्युत विभाग के गोदाम में रूम नं. 101 नागपुर में स्ट्रीट लाईट फीटिंग व इलेक्ट्रिक का अन्य सामान रखा था। अज्ञात चोर विद्युत विभाग के गोदाम के दरवाजे की कुंडी तोड़कर गोदाम में घुसकर करीब 7.65 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। इस मामले में सुनील नवघरे की शिकायत पर गणेशपेठ थाने चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
चोरी का सामान जब्त : सुनील नवघरे ने पुलिस को बताया कि महानगरपालिका के विद्युत विभगा के गोदाम में रखा इलेक्ट्रिक सामान शहर में वितरण से पहले ही चोरी हो गया था। 3 अक्टूबर को दोपहर करीब 1.30 बजे गोदाम में वे गए थे। उस दौरान स्टाॅक बुक अपडेट कर दरवाजे को ताला लगाकर गए थे तब सारा सामान व्यवस्थित था। 20 अक्टूबर को सुनील व चिंटू कावले सिविल लाइंस कार्यालय से फुले मार्केट में गोदाम पर गए। उन्हें जोन 4 में इलेक्ट्रिक सामान वितरित करना था। इस दौरान उन्हें गोदाम के कमरे में चोरी की बात पता चली। तब शिकायत दर्ज कराई थी। गणेशपेठ पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीक के आधार पर आरोपी अनिल गौर उसके साथी राणू जाटव को धरदबोचा। दोनों आरोपियों से वाॅट्स के इलेक्ट्रिक एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट के 43 नग (कीमत 47 हजार 420 रुपए), मोबाइल, नगदी 850 सहित 58270 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी अनिल के घर की तलाशी में विविध प्रकार की कंपनियों के इलेक्ट्रिक सामान सहित 2 लाख 81 हजार 960 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों से तीन पहिया सवारी रिक्शा, दोपहिया एक्टिवा क्रमांक एम एच 49 ए एन 4141 भी जब्त किया गया। इस तरह दोनों आरोपियों से पुलिस ने करीब 4 लाख 25 हजार 230 रुपए का माल जब्त किया गया है। गणेशपेठ के थानेदार ऋषिकेश गाडगे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।