दुष्कर्म: गैंगरेप मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों की किया गिरफ्तार
गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दरअसल, 30 नवंबर को थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में दिल्ली की युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो तमंचे, कारतूस भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह सभी व्यक्ति 30 तारीख की शाम को पीड़िता, उसकी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड को मिले थे। जहां इन्होंने तीनों को डरा धमका कर बारी-बारी से दिल्ली के सोनिया विहार की रहने वाली पीड़िता से गैंगरेप किया था।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि पीड़िता द्वारा बताए गए अभियुक्त के हुलिए के अनुसार सीसीटीवी फुटेज चेक करके अभियुक्तों का पता लगाया गया है। साथ ही सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के माध्यम से पुलिस ने पांच अभियुक्त जुनैद, इमरान, चांद, गोलू, और सुल्तान को गिरफ्तार किया है। सभी ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर के ही रहने वाले हैं।
डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने खानपुर जंगल में दो लड़कियों और एक लड़के को देखा था। फिर, जुनैद ने अपने अन्य सभी साथियों को वहां बुलाया था। इसके बाद सभी ने पीड़िता से गैंगरेप किया था। वहीं, पीड़िता की दूसरी सहेली से भी रेप करने का प्रयास किया गया था, लेकिन रोड पर गाड़ियां और हलचल होने के बाद वह सभी को छोड़कर फरार हो गए थे।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|