हादसा: मेरठ में कबाड़ की दुकान में विस्फोट में एक की मौत, दो गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे में दुकान मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार सुबह को गंगानगर थाना इलाके के अमहेड़ा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में विस्फोट हो गया। हादसे में दुकान मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे गंगानगर थाना अंतर्गत अमहेड़ा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में विस्फोट की सूचना मिली थी। तत्काल स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसी दौरान शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर निवासी तौफीक के रूप में हुई है। मृतक कबाड़ इकट्ठा करके उसे तोड़कर आगे भेजता था। किसी सामान को तोड़ते वक्त तेज धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई, जबकि दो राहगीर घायल हो गए। धमाका बम जैसी किसी वस्तु का था। संबंधित इकाइयों को सूचना दी गई है। जांच रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|