सोसाइटी के लोकल लोगों की बढ़ रही दादागिरी, सिक्योरिटी गार्ड को पीटा
ग्रेटर नोएडा सोसाइटी के लोकल लोगों की बढ़ रही दादागिरी, सिक्योरिटी गार्ड को पीटा
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साईं उपवन सोसाइटी में लोकल लोगों की दादागिरी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण वहां रह रहे सोसाइटी वालों में दहशत का माहौल है और लोग अब यह भी कहने को मजबूर हैं कि उन्हें यह सोसाइटी छोड़कर कहीं और जाना पड़ेगा। बिसरख थाना क्षेत्र में बनी साईं उपवन सोसाइटी काफी पुरानी सोसाइटी है। यहां पर काफी समय से लोग रह रहे हैं और लोग आसपास के लोकल लोगों के आतंक को भी कई सालों से झेल रहे हैं।
बुधवार को एक मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें सोसाइटी के बगल में रहने वाले कई लोगों ने साईं उपवन के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और उसके साथ लूटपाट भी की। जिसके बाद सोसाइटी के लोग दहशत में हैं।
साईं उपवन सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले बिजली विभाग कर्मचारी गौरव और उसके कुछ दोस्तों ने सरई उपवन के अंदर आकर गार्ड से मारपीट की और लूटपाट की। मनीष तिवारी ने बताया कि उनकी सोसाइटी में एक नंबर गेट आने के लिए और दो नंबर गेट जाने के लिए बना है अगर कोई एक नंबर गेट से वापस जाने की कोशिश करता है तो गार्ड उसे रोककर दूसरी तरफ से भेज देता है।
गौरव जब अपने दोस्तों के साथ गेट नंबर 1 से वापस जाने लगा तो वहां मौजूद गार्ड ने उसे रोका जिसके बाद उसके साथ मौजूद लोगों ने गार्ड की पिटाई कर दी गौरव बिजली विभाग में कार्यरत है और उसके साथ लोकल लड़कों की फौज भी मौजूद थी। जिसके बाद सोसाइटी के लोग डरे हुए हैं फिलहाल बिसरख पुलिस को इस मामले की शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.